LoC: पाकिस्तान ने सीज फायर का किया उल्लंघन, एक सैनिक शहीद और दो घायल
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली।
नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलीबारी
सेना के सूत्र ने कहा, “आज सुबह किरनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में एक सैनिक शहीद हो गया और दो सैनिक घायल हो गए। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। घायल सैनिकों को अस्पताल भेजा गया है।”
भारतीय सैनिक की मौत
बीते सप्ताह भी राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई थी और एक नागरिक घायल हो गया था।
वहीं शनिवार को बारामूला जिले में एलओसी के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य के घायल होने की जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना का कहर: यूपी में अब 13,118 मरीज, अब तक 385 मौतें
यह भी पढ़ें: कोरोना योद्धा नागरिकों को सम्मानित करेगी पंजाब सरकार
यह भी पढ़ें: पतंजलि का दावा, खोज ली कोरोना की दवा | Hindi News Podcast