T20 World Cup सुपर ओवर में पाकिस्तान को मिली हार

0

T20 World Cup: अमेरिका के न्यूयोर्क में खेले जा रहे टी20 विश्वकप का 11वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा. यह मुकाबला पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेला गया. डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच को पाकिस्तान ने अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में गंवा दिया. जिसके बाद हर तरफ पाकिस्तान की चर्चा हो रही है. इसमें पाकिस्तानी फैंस से लेकर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया निराश…

बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. कहा जा रहा था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले मुकाबले से पहले अहम मुकाबला खेल रही थी. जिसमें उनके पास बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म पाने का बेहतरीन मौका था लेकिन अमेरिका के आगे शादाब और बाबर के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने के असफल रहा.

आजम खान जिनको टीम काफी मौके दे रही है वो लगातार फेल हो रहे हैं.पाकिस्तान के लिए आखिरी में शाहीन शाह ने 23 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. जिसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने निराश कर दिया.

सुपर ओवर में मिली जीत…

पाकिस्तान और अमेरिका का यह मुकाबला रोमांचक होते होते सुपर ओवर तक पहुँच गया. सुपर ओवर में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर गेंदबाजी करने आए और उन्होंने अपने ओवर में 18 रन खर्च कर दिए जिसकी वजह से पाकिस्तान को 19 रन का लक्ष्य पाकिस्तान को मिला. वहीँ अमेरिका की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा सौरभ नेत्रावलकर को मिला और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए अमेरिका को जीत दिला दी.

मानहानि मामले में बेंगलुरू कोर्ट ने राहुल को दी जमानत…

बाबर ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा…

अमेरिका से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पाक के हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा. बाबर आज़म का मानना है कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ी क्रम और परिस्थितियों को देखते हुए 159 रनों के लक्ष्य को डिफ़ेंड किया जा सकता था.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने पावरप्ले में ही 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. बाबर और शादाब ख़ान ने चौथे विकेट के लिए 48 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी टीम के स्कोर को 159 के पार नहीं ले जा सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More