सबसे बड़े परिवार के मुखिया अब्दुल मजीद का निधन, 6 महिलाओं से निकाह, 54 बच्चों के पिता

0

पाकिस्तान के सबसे बड़े परिवार के मुखिया हाजी अब्दुल मजीद मेंगल का बीते दिन निधन हो गया. 75 वर्षीय अब्दुल मजीद ने बलूचिस्तान के नोशकी में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

Haji Abdul Majeed Mengal Pakistan

पाक मीडिया के मुताबिक, अब्दुल मजीद को इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल नोशकी में ट्रांसफर कर दिया गया था. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा से 130 किमी पश्चिम में नोशकी स्थित है.

Haji Abdul Majeed Mengal Pakistan

जानें उनके परिवार के बारे में…

अब्दुल मजीद मेंगल ने 6 महिलाओं ने निकाह किया था, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है और 4 जीवित हैं. अब्दुल मजीद के कुल 54 बच्चे थे, जिनमें से 12 की मौत कुपोषण के कारण हुई थी. उनके 42 बच्चे जीवित हैं, जिनमें 22 लड़के और 20 लड़कियां हैं.

Haji Abdul Majeed Mengal Pakistan

अब्दुल मजीद का परिवार वर्ष 2017 में हुई राष्ट्रीय जनगणना के समय सुर्खियों में आया था. अब्दुल के परिवार के सदस्यों की संख्या देखकर जनगणना अधिकारी हैरान रह गए थे. अब्दुल ने कहा था कि वो 100 बच्चों के बाप बनना चाहते हैं.

Haji Abdul Majeed Mengal Pakistan

पेशे से थे ट्रक ड्राइवर…

पाकिस्तान के एआरवाई चैनल को उन्होंने बताया था कि ‘मैंने कड़ी मेहनत की और अपने बड़े बेटों को अच्छी शिक्षा दी. लेकिन अब मैं बूढ़ा हो गया हूं, ये चीजें मेरे हाथ से बाहर हैं. मैंने अपना सारा जीवन एक ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम किया है. पैसों की हमेशा तंगी रही. मेरे बच्चों को पर्याप्त दूध नहीं मिल रहा था और पास में पैसे भी नहीं थे, इसलिए वे मर गए. एक पत्नी बच्चे के साथ मर गई. वह बीमार थी. मैं बेबस और लाचार था.’

Haji Abdul Majeed Mengal Pakistan

 

अब्दुल मजीद मेंगल नोशकी के कली मेंगल गांव के रहने वाले थे. अब्दुल मजीद जब सिर्फ 18 साल के थे तब उन्होंने अपनी पहली बीवी से निकाह किया और बाद में उन्होंने 5 अन्य महिलाओं से भी निकाह किया. अभी उनके परिवार में करीब 150 लोग हैं.

 

Also Read: अफगानिस्तान: नमाज के बाद मदरसे में हुआ बम विस्फोट, AK-47, गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More