ऐश्वर्या राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी से ट्रोल हुए पाक क्रिकेटर, जानें क्या है मामला
बच्चन परिवार की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पाक के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक को महंगा पड़ गया. उनके आपत्तिजनक बयान के बाद यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है. इन्हें पोस्ट और मीम के माध्यम से जबर्दस्त ट्रोल किया गया. दरअसल, अब्दुल रज्जाक ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान किसी बात का उदाहरण देते हुए कहा कि, ”नीयत अच्छी न हो और हम सोचे कि ऐश्वर्या राय से शादी करके समझदार बच्चे पैदा कर लें, तो ऐसा नहीं होगा.”
वीडियो जारी कर मांगी माफी
ऐश्वर्या रॉय के बाबत टीवी पर दिए गए इस बयान के बाद इस बयान पर बड़ा बखेड़ा खडा हो गया है. मामला बढता हुआ देख रज्जाक ने माफी की मांगी है. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, उनकी जुबान फिसल गई, वह इसके लिए काफी शर्मिंदा हैं और ऐश्वर्या राय से माफी मांगते हैं। आपको बता दें कि, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पाक टीवी चैनल पर बोलते हुए अब्दुल रज्जाक आपत्तिजनक बयान दे गए थे.
“ऐश्वर्या राय से शादी करके नेक और ईमानदार बच्चा तो नहीं पैदा होगा न”: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी अब्दुल रज़्ज़ाक़ का निर्लज्ज बयान.
बेशर्मी से तालियां बजाते शाहिद अफ़रीदी और उमर गुल. ऐसे बदतमीज लोग अपने घर की महिलाओं को किस नजरिए से देखते होंगे. pic.twitter.com/KJDopWzIB3
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) November 14, 2023
रज्जाक ने ऐश्वर्या रॉय पर की ये टिप्पणी
पाक टीवी चैनल पर पाक टीम के खराब प्रदर्शन पर बोलते हुए रज्जाक ने उदाहरण देते हुए कहा कि, “जब हम खेलते थे को हमारी नीयत साफ रहती थी। इसी वजह से हमने 2009 में यूनुस खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप भी जीत लिया था। यूनुस की नीयत साफ थी। आज हम हार रहे हैं क्योंकि हमारी नीयत सही नहीं है। अब हम सोचें कि ऐश्वर्या (राय) से शादी करेंगे और उससे एक नेक बच्चा हो, तो यह संभव नहीं है। हमें सबसे पहले अपनी सोच सुधारनी पड़ेगी।”
इसके अलावा जब रज्जाक ने यह कहा तो, उनके बगल में बैठे पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और शाहिद आफरीदी हंस पड़े. इस दौरान ऐसा कहने से उन्हे किसी ने नहीं रोका. इसके बावजूद, रज्जाक को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना मिलने लगी.
पूर्व पाक क्रिकेटरों ने रज्जात को कही खरी – खरी
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वकार युनुस, मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर ने अब्दुल रज्जाक की इस घोषणा से गहरी असहमति व्यक्त की. इसको लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा कि, उन्हें नहीं पता था कि रज्जाक क्या कहकर चला गया था, बाद में उन्हें क्लिप बहुत अजीब लगा।
रज्जाक ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
ट्रोलिंग के बाद रज्जाक ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा है कि, ”कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी. बातों-बातों में मेरी जुबान फिसल गई. मुझे कोई और उदाहरण देना चाहिए था लेकिन ऐश्वर्या जी का नाम मुंह से निकल गया. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, मैं दिल से उनसे माफी मांगता हूं.”