गाजीपुर पहुंचे ओवैसी ने मुख्तार के परिजनों को दी सांत्वना, उठाए सवाल
गाजीपुर: हैदराबाद की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ओवैसी (OWAISI) देर रात मुख़्तार अंसारी के घर मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान ओवैसी ने जेल में मौत हो जाने पर सवाल उठाए और मुख्तार अंसारी ( MUKHTAR ANSARI ) के बेटे समेत अन्य परिजनों को सांन्त्वना दी.
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी…
बता दें कि ओवैसी ने मुख़्तार के परिजनों से मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दी. उन्होंने लिखा कि- “आज हम मृतक मुख्तार अंसारी के घर गए और उनके परिवार को श्रद्धांजलि दी. इस कठिन समय में, हम उनके परिवार, समर्थकों और प्रियजनों के साथ खड़े हैं.
ओवैसी ने साधा बीजेपी पर निशाना
मुख़्तार के परिजनों से मुलाकात के बाद ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि- “इंशा अल्लाह, इस अंधेरे को चीर कर रोशनी आएगी. अगर आप ‘फिरौन’ हैं तो ‘मूसा’ भी जरूर आएंगे.”
उमर के साथ किया भोजन
बता दें कि देर रात गाज़ीपुर पहुंचें ओवैसी ने मुख़्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख़्तार के बेटे उमर अंसारी के साथ भोजन भी किया. इस दौरान यूपी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली समेत कई लोग मौजूद रहे.
मौत की मजिस्ट्रेटी जांच
गौरतलब है कि मुख़्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत हो जाने के बाद तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो अंसारी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच करेगी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बांदा ने न्यायिक जांच के संबंध में आदेश जारी किए. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि अंसारी को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें बांदा के दुर्गावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
April Fool’s Day 2024: जानें क्या है मूर्ख दिवस का इतिहास और महत्व ?
परिवार ने लगाया आरोप
बता दें कि बांदा जेल में मुख़्तार अंसारी की मौत हर्ट अटैक के कारण हुई. मुख्तार अंसारी का गुरुवार 28 मार्च की रात को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में निधन हुआ था. उधर उनके परिवार ने दावा किया कि उन्हें “भोजन में जहर दिया गया था.”