Oscar Awards 2025: 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर को कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं. यह अवार्ड फिल्मी जगत से जुड़े सितारों को सम्मान देने के लिए किया जाता है. इस बार ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स में शुरू हुआ जिसमें भारतीय सिनेमा की प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अनुजा ने जगह बनाई है. वहीं, अनोरा’ ने सबसे ज्यादा 5 अवार्ड अपने नाम किए.
अनोरा ने जीते 5 अवार्ड…
इस बार के ऑस्कर अवार्ड में अनोरा ने सबसे ज्यादा 5 अवार्ड अपने नाम किए है. फिल्म ने बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता. इतने अवार्ड जीतने के बाद फिल्म के डायरेक्टर सीन बेकर की खुशी का ठिकाना नहीं है.
सीन बेकर ने रचा इतिहास…
बता दें कि, 5 अवार्ड जीतने के बाद सीन बेकर ने एक इतिहास रच दिया है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने सबको कड़ी टक्कर दी और वो पहले ऐसे डायरेक्टर बने हैं जिन्होंने एक ही फिल्म के लिए उसी साल में 4 ऑस्कर जीते हैं. उन्होंने बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टर, ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, एडिटिंग का भी अवार्ड जीता.
ALSO READ: फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी आज, जानें आज का पंचांग
भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ हुई रेस से बाहर…
वहीँ, कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा की शार्ट फिल्म ‘अनुजा’ शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में अवॉर्ड जीतने से चूक गई. इसे एडम ग्रेव्स ने बनाया है. प्रियंका चोपड़ा, गुनीत मोंगा बतौर को-प्रोड्यूसर मूवी से जुड़ी हैं. अनुजा, 9 साल की बच्ची की कहानी है, जो फैक्ट्री में काम करती है. अनुजा का रोल सजदा पठान ने निभाया है जो असल में चाइल्ड लेबर थीं. उन्हें एनजीओ ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ ने रेस्क्यू किया था. सजदा को पढ़ने लिखने का मौका दिया.
ALSO READ: हिमानी नरवाल की हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी सचिन गिरफ्तार
बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी…
एड्रियन ब्रॉडी ने 2025 के अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता जिसमें कई प्रतिभाशाली नामांकित लोगों को हराया. इनमें ए कम्प्लीट अननोन के लिए टिमोथी चालमेट, द अप्रेंटिस के लिए सेबेस्टियन स्टेन, सिंग सिंग के लिए कोलमैन डोमिंगो और कॉन्क्लेव के लिए राल्फ फिएनेस शामिल हैं.