PM Modi Gifts Auction: 100 रुपये शुरू होगी उन्हें मिले उपहारों की नीलामी, यहां देखें कैसे खरीद सकते हैं ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस 72वे जन्मदिन जा रहे है जो कि 17 सितम्बर को है उनके इस जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी एक नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया जाइएगा, जिसमे देशभर से मिले एक हजार से ज्यादा तोहफों के नीलामी कि प्रक्रिया को शुरू किया जाइएगा, बात दे की इस नीलामी प्रक्रिया को तीन साल हो गए है जिसे साल 2019 में शुरू किया गया था
उन्हें देशभर के नेताओ और खिलाड़ियों सहित कई विभिन्न क्षेत्र के लोगो द्वारा उनको उपहार दिए गए, जह इन तोहफों की नीलामी की शुरुआत 100 रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक की अधिकतम राशि तक राखी गई है जिसके कारण इसमें आम आदमी भी भाग ले सकता है जहा इसकी शुरुवात 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी, जहाँ इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का दिए गए तोहफों का प्रदर्शन ‘दिल्ली’ के नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट (एनजीएमए ) में लगाई गई थी किन्तु इस बार की नीलामी का प्रकरण एक वेब पोर्टल pmmementos.gov.in के जरिये रखा जा रहा है बता दे की इसके जरिये जो भी राशि इकट्ठा होगी उसे धनराशि को ‘नमामि गंगे मेशन’ में दिया जाइएगा
क्या और किस्से मिले गिफ्ट : प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपहार में दी गई रानी कमलापति की एक मूर्ति, एक हनुमान मूर्ति है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उपहार में दी गई एक सूर्य पेंटिंग तो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का गिफ्ट किया गया त्रिशुल भी नीलामी वाले पोर्टल पर है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कोल्हापुर की देवी महालक्ष्मी की एक प्रतिमा भेंट की थी, उसे भी नीलाम किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा उपहार में दी गई भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा को भी श्रद्धालु कोई ले सकता है.