लंदन में आईबीफा पुरस्कार समारोह हुआ आयोजित

0

लंदन में इस साल भोजपुरी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह(Bhojpuri International Film Awards ceremony) का आयोजन हुआ। जिसमें बॉलीवुड और भोजपुरी दुनिया की मशहूर और दिग्गज कलाकारों ने अपनी कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया और उस पर अपनी कलाओं से दुनिया को एक ऐसा पैगाम दिया, जिससे भोजपुरी भाषा की भी लोगों के दिलों में इज्जत और रुचि पैदा हों।

आयोजन में मशहूर और दिग्गज हस्तियों ने लिया हिस्सा

इस आयोजन में शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा, रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, मालिनी अवस्थी, पवन सिंह, समीर अफताब और नायिकाओं में मधु शर्मा, दिव्या देशाई, पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे, संभावना सेठ, अक्षरा सिंह, शिविका दीवान, अंजना सिंह और सीमा सिंह जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

Also read : फिर लौटी स्कूलों की रौनक, स्कूल पहुचे शिक्षामित्र

भोजपुरी की दुनिया को दिया अंतर्राष्ट्रीय मंच

लंदन में आयोजित ‘ढिशूम’ भोजपुरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में जुटे भोजपुरिया फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी ने जहां एक ओर भोजपुरी की आवाज को सात समुंदर पार परदेस में लाकर चर्चित कर दिया, वहीं दूसरी ओर भोजपुरी की दुनिया को विस्तार देते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंच दिया।

read more :  मप्र : गो-तस्करी के शक में तीन युवकों की पिटाई

विदेशी धरती पर यह तीसरा भोजपुरी समारोह

विदेशी धरती पर यह तीसरा ढिशूम अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड (आईबीफा) समारोह है। इससे पहले मॉरिशस और दुबई में भी यह आयोजित किया जा चुका है। दर्शक 27 अगस्त को ढिशूम टीवी चैनल पर ढिशूम आईबीफा के रंगारंग अवॉर्ड समारोह का लुप्त उठा सकेंगे।

Also read : भारत में लगभग 90 फीसदी फेफड़े के कैंसर के मामले

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने संबोधन में भोजपुरी समाज के लिए महत्वपूर्ण संदेश में कहा, “भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई है और आशा है कि सरकार इसे आठवीं अनुसूची में शामिल कर देगी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More