सोनाक्षी-जहीर की शादी का बिहार में विरोध, ”लव जिहाद को बढावा देने वाली शादी”

0

बीते रविवार शादी के बंधन में बंधने वाले न्यू कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है. वहीं कोर्ट मैरेज के बाद के बाद से न्यू कपल की शादी और रिसेप्शन के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. जहां एक तरफ सोनाक्षी-जहीर और उनके फैन्स शादी का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरह उनकी शादी विवादों में फंसती नजर आ रही है. इस कड़ी में जहीर-सोनाक्षी की शादी का पटना में जमकर विरोध शुरू हो गया है. इनकी शादी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें उन्हें धमकी देते हुए बिहार ने न घुसने देने की धमकी दी गयी है.

सोनाक्षी-जहीर की शादी को बताया गया लव-जिहाद

बीते दिन रजिस्टार मैरिज करने वाले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर बिहार में गहमागहमी मच गयी है. इनकी शादी का विरोध करते हुए हिन्दू शिव भवानी सेना ने पोस्टर लगाकर विरोध जताया है. भवानी सेना ने पटना की सड़को पर पोस्टर लगाकर सोनाक्षी-जहीर को चेतावनी दी गयी है कि, ”सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा है. पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश की जा रही है.”

इतना ही नहीं इस पोस्टर में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से अपनी बेटी की शादी को लेकर पुनर्विचार करने की भी अपील की गयी है. इसके साथ ही इस पोस्टर में लिखा गया है कि, ”ऐसा नहीं कर सकते तो अपने बेटे लव और कुश के साथ-साथ अपने घर रामायण का नाम भी तुरंत बदल दें. इससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है. पोस्टर हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह के द्वारा पटना की सड़कों के किनारे लगायी गयी है.’

सोनाक्षी की शादी में नहीं शामिल हुए पटना के पड़ोसी

बिहार के पटना के कदमकुआं स्थित सोनाक्षी सिन्हा का भुवनेश्व निवास है. यहां पर शत्रुघ्न सिन्हा का बचपन बीता है. वहीं सोनाक्षी भी कई बार अपने बचपन में इस आवास पर आती रही है. शादी के मौके पर इस आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सोनाक्षी-जहीर की शादी के लिए पटना से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया. अगर सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर उनके पड़ोसियों की राय की बात करें तो, यहां उनके पड़ोसियों की मिली जुली राय मिल रही है. जहां कुछ लोग सोनाक्षी की शादी से खुश नजर आ रहे हैं तो वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस शादी से नाखुश नजर आ रहे हैं. ये लोग इस शादी को लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं.

Also Read: सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में उतरे बॉलीवुड के सितारे…. 

सोनाक्षी ने जहीर से की रजिस्टार मैरिज

बॉलीवुड में पहली बार रजिस्ट्रार मैरिज करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने लम्बे समय से बॉयफ्रेंड रहे जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गयी हैं. 23 जून 2024 को दोनों स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह बंधन में बंध गए हैं. इसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों ही कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. दोनों ने ही शादी के दौरान सफेद रंग के कपड़े पहने थे. शादी के मौके पर भी सोनाक्षी काफी साधारण लुक में नजर आईं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More