चुनाव आयोग के इस फैसले पर विपक्ष का हल्लाबोल, EC को बताया BJP का भाई
पश्चिम बंगाल में ममता बेनर्जी पर बैन लगाये जाने को लेकर चुनाव आयोग के इस फैसले पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े किये हैं। पहले मायावती ने ममता बेनर्जी के समर्थन में उतरते हुए कहा कि, चुनाव आयोग केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ईसी ने साबित कर दिया कि यह स्वायत संस्थान अब अपनी विश्वसनीयता खो चुका है।
मायावती ने उठाये सवाल :
पश्चिम बंगाल में घटे घटनाक्रम को लेकर बसपा सुप्रीमो ने चुनाव आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आज रात दस बजे से प्रचार पर रोक लगाई है क्योंकि पीएम की आज दो रैलियां दिन में हैं। अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना था तो आज सुबह से ही क्यों नहीं लगाया? यह पूरी तरह से गलत है और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है।
रणदीपसिंह सुरजेवाला ने उठाई ईसी में दोबारा नियुक्ति की मांग:
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने कहा कि आयोग के काम करने के तरीके से साफ़ हो गया है कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा नहीं कर पा रहा है और सिर्फ मोदी तथा शाह के इशारे पर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष के इशारे पर हिंसा हुई है और इसकी शिकायत आयोग से की गई है लेकिन आयोग ने शाह के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय निर्धारित तिथि से 24 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी। आयोग ने जानबूझकर प्रचार खत्म होने का समय गुरूवार रात 10 बजे तय किया क्योंकि तब तक राज्य में मोदी की दो रैलियां पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: ममता के समर्थन में आईं माया, कहा-BJP कर रही टारगेट
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने आयोग में मोदी तथा शाह के खिलाफ 11 शिकायतें दर्ज़ कराई थी लेकिन आयोग ने एक भी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, इससे जाहिर है आयोग ने मोदी तथा शाह के इशारे पर काम कर रहा है और वह अपनी निष्पक्षता खो चुका है।
ममता बेनर्जी ने बताया ईसी को भाजपा का भाई:
बंगाल के मथुरापुर में ममता बनर्जी ने कहा कि बीती रात हमें पता चला कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है ताकि हम पीएम मोदी की रैली के बाद कोई सभा आयोजित न कर सकें। चुनाव आयोग बीजेपी का भाई है। जो बीजेपी के हाथों बिक चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)