ममता के समर्थन में आईं माया, कहा-BJP कर रही टारगेट 

0

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरूवार को प्रेस वार्ता के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  को प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं द्वारा टारगेट किये जाने का आरोप लगाया है।  उन्होंने कहा कि जबसे देश में लोकसभा आमचुनाव घोषित हुये हैं तबसे खासकर बंगाल में आए दिन कोई ना कोई खबर जरूर सुर्खियों में बनी रहती है जिसके लिए वहाँ पूरे तौर से बीजेपी व आरएसएस के लोग ही जिम्मेदार है।

सरकार के दबाव में चुनाव आयोग के काम करने का आरोप:

पश्चिम बंगाल में घटे घटनाक्रम को लेकर बसपा सुप्रीमो ने चुनाव आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आज रात दस बजे से प्रचार पर रोक लगाई है क्योंकि पीएम की आज दो रैलियां दिन में हैं। अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना था तो आज सुबह से ही क्यों नहीं लगाया? यह पूरी तरह से गलत है और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है।

ममता बेनर्जी को टार्गेट कर रही भाजपा:

उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी व इनके चेले के नेतृत्व में उनकी पूरी पार्टी व सरकार ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत ममता सरकार को काफी लम्बे समय से टारगेट किया हुआ है और अब इस लोकसभा चुनाव में भी इनको षड्यन्त्र के तहत टारगेट किया जा रहा है ताकि जनता का ध्यान अपनी कमियों व विफलताओं से बांट सकें।

यह भी पढ़ें: कोलकाता हिंसा पर बोले अमित शाह, बंगाल में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है

यूपी में बीजेपी और आरएसएस का षड्यंत्र नहीं पूरा होने देंगेः

वहीं यूपी के हालातों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, यहाँ उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी व आरएसएस के लोगों ने बंगाल जैसी स्थिति पैदा करने की पूरी-पूरी कोशिश की थी, लेकिन हमारे गठबन्धन ने इनके इस षड्यन्त्र व मनसूबे को अभी तक पूरा नहीं होने दिया है और आखिरी चरण के वोट पड़ने तक भी हम इसे पूरा नहीं होने देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More