पीएम मोदी के बयान पर भड़का विपक्ष, दी तीखी प्रतिक्रिया…

0

Independence Day 2023 : 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले के कार्यक्रम शामिल होने के लिए 1800 से ज्यादा स्पेशल गेस्ट को आमंत्रित किया गया था, इसके साथ ही देश भर अनगिनत बच्चों से लेकर बूढ़े तक ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लेकिन इस अवसर पर राज्यसभा नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं हुए , इसके बाद लाल किले के कार्यक्रम में न शामिल होने की वजह बताते हुए कहा गया कि, ऑफिस और घर पर तिरंगा फहराने और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न पहुंचने की वजह साझा की गयी। वही, इसके साथ ही पीएम मोदी ने जब लाल किले की प्राचीर से अगले साल भी ध्वज फहराने की बात कही तो इस बात पर तंज कसते हुए खड़गे ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर फहराएंगे’

also read : एल्विश यादव के सर सजा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ ताज, पढ़े इनसाइड स्टोरी …

पीएम मोदी ने क्या कही बात

लालकिले से देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि,”साल 2019 में परफॉर्मेंस के हिसाब पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया था। अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम पल आने वाले पांच साल हैं।’ उन्होंने आगे कहा,”अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उससे हुई प्रगति,उसकी जो सफलता है उसकी गौरवगान उससे भी अधिक आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।”

अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उससे हुई प्रगति,उसकी जो सफलता है उसकी गौरवगान उससे भी अधिक आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।

-पीएम मोदी

अगली बार घर से ध्वज फहराएंगे पीएम मोदी – खड़गे

 

दरअसल, एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ” वो (पीएम मोदी) अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर फहराएंगे”। “हर व्यक्ति कहता है कि हम बार-बार जीतकर आएंगे,लेकिन आपको जिताना या हराना ये जनता के हाथ में है, मतदाताओं के हाथ में है। 2023 में कहना कि ‘ 2024 में मैं झंडा फहराऊंगा, यह अहंकार है। अगर वह स्वतंत्रता दिवस पर भी विपक्ष पर टिप्पणी करते रहेंगे, तो वह देश का निर्माण कैसे करेंगे?”

” वो (पीएम मोदी) अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर फहराएंगे”। ”

-खड़गे

2024 के चुनाव में देश की जनता करेंगी फैसला : केसी वेणुगोपाल

इसके साथ ही पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”2024 के चुनाव में देश की जनता तय करेगी कि कौन वापस आ रहा है और कौन नहीं। आइए कम से कम 2024 का इंतजार करें।”

also read : 2014 से 2023 पीएम मोदी की विभिन्न रंगों की पगड़ी का क्या है संदेश …

2024 में सत्ता में आएंगे: लालू यादव

 

कांग्रेस ही नहीं इस जुबानी जंग में बिहार के राजद सुप्रीमो लालू यादव भी कूद पड़े और इस मामले पर टिप्पणी करते हुए अपने मुंह मियां मिठ्ठू वाला हाल कर बैठे , उन्होने कहा कि, “वह (पीएम मोदी) अगले साल लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा पाएंगे। हम 2024 में सत्ता में आएंगे।”

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More