जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन जारी, 6 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में जहां चार आतंकवादी मारे गए थे वहीं दो जवान भी शहीद हो गए थे. दूसरी ओर कल से लेकर आज तक जारी मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवानों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ जम्मू- कश्मीर के मोदरगाम और चिनिगाम गांवों में हुई. 6 आतंकियों में दो मोदरगाम और चार को चिनिगाम गांव में मार गिराया गया.
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी…
बता दें कि सेना के अधिकारियों के मुताबिक अभी भी गोदरगाम और चिनिगाम गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को खोजने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान ऐसे दिन हो रहा है जब खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है.
कुलगाम में हुई मुठभेड़…
जानकारी के मुताबिक, पहली मुठभेड़ कुलमाग जिले के मोदरगाम गांव में हुई जहां पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन कार्रवाई में शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया और कम से कम दो से तीन आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर घेर लिया.
बताया जा रहा है कि दूसरी मुठभेड़ चिनिगाम गांव में हुई जहां सेना के दो जवान शहीद हो गए.
जारी रहेगा आतंकियों के खिलाफ एक्शन…
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरधी ने कहा कि जैसे ही सेना के जवान गांवों में घुसे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके बाद दोनों जगह भीषण गोलीबारी जारी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सेना का अभियान जारी रहेगा.
हाथरस कांड: राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कही यह बातें…
कुलगाम बना आतंकियों का ठिकाना…
बता दें कि जम्मू- कश्मीर का कुलगाम जनपद इस समय आतंकियों का नया ठिकाना बन गया है. यहां पर इससे पहले भी आतंकी हमले के मामले सामने आए हैं. हाल ही में 6 मई को कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी जिसका सेना ने आतंकियों को सही जवाब दिया था.