सोनभद्र में हीट वेव से एक मतदानकर्मी की मौत, चपेट में आने से कईयों की हालत बिगड़ी
देश में लोकसभा चुनाव के लिए कल मतदान होगा. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों में कल मतदान होगा. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. इस दौरान कई जगहों पर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई वहीं, सोनभद्र में हीट वेव से एक कर्मी की मौत की भी खबर सामने आ रही है.
सोनभद्र में एक कर्मचारी की मौत…
सोनभद्र लोकसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान होना है. शुक्रवार को मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. इस दौरान भीषण गर्मी के चलते करीब आधा दर्जन मतदानकर्मियों की हालत बिगड़ गई. इसमें एक मतदानकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो मतदानकर्मियों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. सोनभद्र में अब तक तीन मतदान कर्मियों समेत कुल 10 लोगों की गर्मी से मौत की खबर है.
तीन कर्मियों का आईसीयू में चल रहा उपचार
तीन मतदानकर्मियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अभी तक भर्ती मरीजों की स्थिति चिंताजनक है और चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है.
स्वाति मालीवाल केस-कोर्ट ने विभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रदेश की इन सीटों पर कल होगा मतदान
बता दें कि प्रदेश की 13 सीटें जिनमे कल मतदान होना है उसमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं.