Mau में एक कार खाई में गिरी और पांच टकराईं, तीन घायल

निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर संकेतक न होने से हुआ सड़क हादसा, घायलों की हालत गंभीर

0

कई दिनों से हाड़कपा देनेवाली ठंड, शीतलहर और कोहरे से एक ओर जहां जनजीवन प्रभावित है वहीं दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. यूपी के मऊ जिले में डायवर्जन संकेतक न होने से शनिवार की रात एक कार निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे खाई में गिर गई. इसके बाद एक के बाद एक कुल पांच कारें एक दूसरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read : अब बिना Wi-Fi राउटर के लिए हाईस्पीड इंटरनेट के मजे, जानें कैसे ?

जानकारी के अनुसार, कोपागंज के सहरोज क्षेत्र स्थित रेवड़ीडीह मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. घने कोहरे के कारण आयेदिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद कार्यदायी संस्था ने डायवर्जन संकेतक नहीं लगाया है. रात करीब एक बजे गोरखपुर से मऊ जा रही कार का चालक कुछ समझ नही पाया और देखते ही देखते उसकी कार ओवरब्रिज के नीचे जा गिरी, पीछे से आ रही कार का चालक ओवरब्रिज से गिरती कार को देख अपनी कार रोकी. इतने में उसके पीछे से आ रही एक के बाद एक पांच कारें टकरा गईं. कारों की टक्कर और घायलों की चीख पुकार सुनकर लोग बाहर निकले. लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें तीन की हालत गंभीर है. दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि आपस में टकराईं पांच कारों में से तीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

जान जोखिम में डालकर वाहन चला रहे चालक

उधर, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए भारी वाहन चालकों ने रात में वाहन चलाना ही बंद कर दिया है. रात किसी ढाबा, रेस्टोरेंट या सुरक्षित स्थानों पर वाहन खड़े कर कोहरा छंटने का इंतजार कर रहे हैं. वाहनों के केबिन में सो कर रात बिता रहे हैं. चालकों का कहना है कि ऐसे हालात में ड्राइविंग करना खतरे से खाली नही है. फिर भी कई लोग जान हथेली पर लेकर जान जोखिम में डालने से बाज नही आ रहे हैं. वैसे जगह-जगह चेकपोस्टों पर मौजूद पुलिसकर्मी भी चालकों को कोहरे में वाहन चलाने से बचने की सलाह दे रहे हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More