गोरखपुर: छात्र के अपहरण के बाद हत्या मामले में CM योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश, विपक्ष ने साधा निशाना

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में पांचवीं के छात्र बलिराम के अपहरण और फिर हत्‍या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी दयानंद राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर सोमवार को पुलिस ने छात्र बलराम का शव बरामद किया। वहीं दो अन्‍य आरोपियों रिंकू गुप्ता और निकेश को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इन आरोपियों पर अपहरणकर्ताओं को फर्जी आईडी पर मोबाइल और सिम मुहैया कराने का आरोप है।

सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कानपुर

विपक्ष ने उठाए सवाल

वहीं इस घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर बोला हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि ‘क्या यूपी के मुखिया ने खबरें देखना छोड़ दिया है? क्या गृह विभाग में बैठे लोगों के सामने ये खबरें नहीं जाती?

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को लेकर खड़े किये सवाल

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार को लेकर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने लिखा कि ‘गोरखपुर से अपहृत बच्चे की हत्या का समाचार बेहद दर्दनाक व दुखद है. शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना.’

 

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दी मामले की जानकारी

राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 26 जुलाई को गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव के महाजन गुप्‍ता का बेटा (14 वर्ष) अचानक गायब हो गया। वह दोपहर 12 बजे के करीब खेलने के लिए गांव से बंगला चौराहे की तरफ गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शाम तीन बजे करीब महाजन गुप्‍ता के मोबाइल पर फिरौती के लिए फोन आया।

महाजन गुप्‍ता के मुताबिक, उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पिता ने डॉयल-112 पर फोन कर सूचना दी। इसके तुरंत बाद स्‍थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें बच्‍चे की तलाश में जुट गईं। संदिग्धों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर रात भर छापेमारी की गई। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने कुबूला अपना जुर्म

पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी दयानंद राजभर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर महाजन गुप्‍ता के गांव से कुछ दूर केवटीया टोला के पास नाले में पड़े एक बोरे में बच्‍चे की लाश बरामद की गई। दयानंद से पूछताछ जारी है। घटना में अन्य तीन-चार लोग भी शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

घटना में इस्‍तेमाल मोबाइल और सिम बरामद

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि इस घटना की एफआईआर गोरखपुर के पिपराइच थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने इस घटना में इस्‍तेमाल मोबाइल और कुछ सिम बरामद कर लिए हैं। ये सिम फर्जी तौर में जारी करने के आरोप में रिंकू गुप्ता और निकेश को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हाईटेक कोविड-19 लैब का किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें: काशी की बिटिया ने बनाई ‘हाइटेक राखी’, मुसीबत आने पर भाई को करेगी अलर्ट

यह भी पढ़ें: बुलेट की क्यों ‘दुश्मन’ बन गई है बनारस पुलिस, युवक का काटा 21 हजार का चालान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More