PPE किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए साथ फेरे, इस तरह हुई शादी की बन गई मिसाल; देखें Photos और Video

shadi

कोरोना काल में कई अनूठी शादियां देखने को मिली है। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें कोविड सेंटर में मंडप सजा और दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट में सात फेरे लिए। परिवार और पंडित ने भी पीपीई किट पहनकर ही रस्में पूरी कराईं।

ताजा मामला राजस्थान के बारां जिले का है। दरअसल, केलवाड़ा कस्बे के एक घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसी दिन दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

रिपोर्ट आने के बाद परिवार को लगा कि अब तो सारे कार्यक्रम टालने पड़ेंगे। परिवार ने यह समस्या अधिकारियों को बताई। इसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भरोसा देते हुए उनसे शादी करवाने की गुजारिश की।

अधिकारियों ने भी इस शादी को चुनौती मानते हुए हामी भर दी। इस शादी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। में दूल्हा दुल्हन समेत फेर कराने वाले पंडित और कन्यादान करने वाले माता-पिता ने भी पीपीई किट पहनी हुई है।

वीडियो में काफी दूर तक कोई अन्य शख्स दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें कि दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,03,770 हो गई, जबकि अब तक 1,40,958 लोगों की मौत हो चुकी है।

Video सौजन्य- ANI ट्विटर हैंडल

यह भी पढ़ें: शादी में PPE किट पहन युवक का किया अनोखा कोरोना डांस, Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

यह भी पढ़ें: दूल्हे ने छोड़ा साथ तो ससुर ने भरी दुल्हन की मांग, खूब चर्चा में है यह अजीबोगरीब घटना

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)