पाक में धर्मांतरण के मुद्दे पर आपस में भिड़े सपाई

0

पाकिस्तान में सिखों के धर्मांतरण का मुद्दा सदन में उठाने के मुद्दे पर नेता सपा नेता गुरुवार को आपस में ही लॉबी में भिड़ गए। अहमद हसन और पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अहमद हसन ने कहा कि इस तरह का मुद्दा उठाने से पहले पार्टी को विश्वास में लेना चाहिए था।

केंद्र सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव लाते हैं

बलवंत सिंह रामूवालिया ने बुधवार को सदन में पाकिस्तान में सिखों के धर्मांतरण का मुद्दा उठाया था। इस पर सरकार ने कहा था कि हालांकि यह अंतरराष्ट्रीय मसला है, लेकिन हो सकता है कि उसमें यूपी के भी लोग शामिल हों। इस मामले में केंद्र सरकार ने अच्छा काम किया है। आप सबकी सहमति हो तो हम केंद्र सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव लाते हैं।

also read : मेक इन इंडिया से 2020 तक पैदा होंगी 10 करोड़ नई जॉब्स!

आप सब सहमत हों तो उसे सर्वसम्मति से पारित करके सदन की भावनाएं केंद्र तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं। इस पर सपा सदस्यों ने ही कहा था कि बात हो गई और प्रस्ताव की कोई जरूरत नहीं है। गुरुवार को लॉबी में अहलूवालिया सपा सदस्यों को इस मुद्दे की अहमियत समझा रहे थे। इसी बीच अहमद हसन आ गए और उन्होंने तल्ख होकर कहा कि आपको पहले पार्टी को विश्वास में लेना चाहिए था।

…लेकिन पार्टी से सलाह कर लेनी चाहिए थी

सत्ता पक्ष के साथ मिलकर मुद्दा उठाएंगे। अहलूवालिया बोले कि मुझे जो ठीक लगा, वह मैंने किया। कौन समर्थन करता है और कौन नहीं, इससे मुझे मतलब नहीं है। अहमद हसन ने कहा कि पार्टी भी कुछ होती है कि आप अपने मन से यूं ही मुद्दा उठाते रहेंगे। बाद में अन्य सपा सदस्यों ने अहलूवालिया से कहा कि आपकी भावना ठीक है, लेकिन पार्टी से सलाह कर लेनी चाहिए थी।

(साभार-एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More