Mother’s Day पर बीजेपी ने साझा किया पीएम मोदी और उनकी मां का खूबसूरत वीडियो…

0

Mother’s Day 2024: यूं तो हर दिन मां का दिन होता है, लेकिन फिर भी मां के प्रति अपना प्यार, सम्मान और कृतज्ञता जाहिर करने के लिए हर साल भारत समेत कई देशों में हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. वही भारत में मदर्स डे हर साल 12 मई को मनाया जाता है. क्योंकि, मां न सिर्फ बच्चे को जन्म देती है बल्कि उसके सम्पूर्ण जीवन का निर्माण भी करती है, वह उसकी पहली शिक्षिका तो उसकी मार्ग दर्शिका भी होती है.

ऐसे में मदर्स डे के खास मौके पर बीजेपी ने इस दिन को खास बनाने के लिए खास तरीके से बधाईयां दी है. जिसके चलते बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पीएम मोदी की दिवंगत मां के साथ बिताएं गए खूबसूरत पलों की यादों से भरे वीडियो को साझा किया गया है. ऐसे में यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर लोग जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे है.

बीजेपी ने साझा मोदी और हीराबेन का खूबसूरत वीडियो

मदर्स डे के मौके पर भाजपा ने पार्टी के ऑफिशियल X अकाउंट पर पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का सामंजस्य इस वीडियो में दिखाई देता है, साथ ही इस वीडियो में दोनों के खूबसूरत पलों को कैद किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, ”एक मां ने मुझे जन्म दिया, हजारों ने मुझे जनसेवक से प्रधानसेवक बनाया, मैंने मां की सेवा में अपना तन-मन और जीवन अर्पण किया…”यह एक मिनट 29 सेकेंड का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और वायरल हो रहा है.

Also Read: Mother’s Day 2024: मदर्स डे आज, जानें क्या है इसका इतिहास ?

साल 2022 में हीराबेन का हुआ था निधन

आपको बता दें कि, दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था, इस बात की जानकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी थी. जिसमें उन्होने बताया था कि, उनकी मां ने गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री मोदी ने मां को अंतिम विदाई दी जब वे अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती थीं. . इस दौरान पीएम मोदी ने किसी आम नागरिक की तरह ही अपनी मां की अर्थी को भी कंधा दिया गया था, गांधीनगर के सेक्टर-30 में स्थित एंबुलेंस में उनकी पार्थिव देह को आम लोगों की तरह ले जाया गया था.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More