प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के अपने अपने दो दिवसीय दौरे पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ देर रात कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाबजूद शहर के विकास योजनाओं का जायजा लिया। दिन में कनाडा प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक समाप्त करने के बाद रात्रि लगभग 9 बजे विकास कार्यो का स्थलीय निरिक्षण करने बनारस की सड़को पर योगी निकल पड़े।
also read : अपनी ‘बीवियों’ के लिए ब्लेड दिखाकर करती थी लूटपाट, अरेस्ट
सर्किट हाउस से उनका काफिला दीनापुर पहुंचा जहां उन्होंने एसटीपी के कार्यो का निरीक्षण करने के बाद वहां से कैंट ओवर ब्रिज का निरीक्षण कर भारत माता मंदिर गए। दो सेल्टर हाउस को भी देखा फिर वहां से सीधे मडुवाडीह पहुंचकर आरओबी कार्यो का निरीक्षण किया। मडुवाडीह से सीएम का काफिला सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचा, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के नारे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया और सीएम ने सभी का हाथ जोड़ कर अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पहुंचकर घाट पहुचकर वहां के विकास कार्य और गंगा स्वच्छता के बारे में अधिकारियों से जानकारी लिया और उन्हें घाटों पर चल रहे कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया।
पीएम के संसदीय क्षेत्र में 9 महीनों में विकास की रफ्तार हुई तेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा घाट का निरीक्षण के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि काशी एक पवित्र आध्यत्मिक नगरी के होने के साथ ही पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। काशी का सम्पूर्ण विकास जिसके लिए प्रधानमंत्री लगातार प्रयास कर रहे है। बनारस सहित पूरे प्रदेश के विकास में जो बाधक बने हुए थे, जनता ने भाजपा की सरकार लाकर उनको जवाब दिया।
अभी शहर का दौरा निरीक्षण किया है
काशी की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और पिछले 9 महीनों में मैं ये दावे से कह सकता हूं विकास के रफ्तार में तेजी आई है। कहा कि बाबा विश्वनाथ यहां विराजते हैं। प्रतिदिन काशी वासियों के साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का जमावड़ा शहर में लगा रहता है। अगर मैं दिन में सड़कों पर निकलता तो काशी की जनता सहित पर्यटकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता इसलिए विकास कार्यो का निरक्षण करने के लिए मैंने रात का समय चुना। सीएम ने कहा अभी रात में काशी में चल रहे विकास कार्यो का निरक्षण किया है। जिसमें आईपीडीएस योजना, हृदय योजना सहित जितनी भी विकास कार्यों के लिए योजनाएं रही अभी शहर का दौरा निरीक्षण किया है ।
also read : ममता के खिलाफ FIR के बाद तृणमूल का असम पुलिस पर पलटवार
कल सुबह की बैठक उनकी समीक्षा करेंगे साथ ही इसमें और तेजी कैसे लाई जाएगी उसपर भी चर्चा करेंगे। सीएम ने दशाश्वमेध घाट पर बने अर्धनिर्मित साईकिल स्टैंड वाला हिस्सा देखकर अधिकारियों से पूछा पूछा तो उन्हें बताया गया कि साइकिल स्टैंड संचालक सिर्फ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इस सीएम ने कहा कि इसे जल्द से जल्द निस्तारण कर उन्हें अवगत कराएं। योगी बोले कि अभी मैंने एसटीपी कार्यों का भी निरीक्षण किया है। पिछली सरकार के चलते कार्य मे रुकावट आ गई थी, इसे दिसम्बर 2017 में ही तैयार होना था और नहीं हो पाया। इसको पूर्ण करने के लिए मैंने अंतिम 3 महीने समय दिया है। अगर अब कोई लापरवाही होती है तो बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि काशी में कुल 9 सेल्टर होम जिसमें से दो का मैने निरीक्षण भी किया।
जनता को यह बदलाव जल्द दिखने लगेगा
साथ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि सभी सेल्टर हाउसों में जरूरतमन्दों और गरीबों के लिए बढ़ती सितलहरी को देखते कम्बल गर्म कपड़े उपलब्ध कराया जाए। पूरे प्रदेश में सरकार कुल 925 रैन बसेरा संचालित करा रही है। मैं आखिर शब्द यही बोलूंगा की काशी का सम्पूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता और काशी की जनता को यह बदलाव जल्द दिखने लगेगा। दशाश्वमेघ घाट से निरिक्षण पश्चात सीएम का काफिला सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। जहाँ वे रात्रि विश्राम करने के बाद शुक्रवार को विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक करेंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी, राजमंत्री अनिल राजभर, विधायक रविन्द्र जयसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह , मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण जिलाधिकारी, योगेश्वर राम मिश्र, आईजी दीपक रतन सहित सभी आला अधिकारी रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)