भूख ने छीन ली गरीब की सांसे, तीन दिन से नहीं मिला था खाना

0

यूपी में भूख से मौत का एक और मामला सामने आया है। नया मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भमोरा का है, जहां एक व्यक्ति की मौत कथित रूप से भूख की वजह से हो गई। वहीं इस पूरे मामले के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, बरेली में एक 42 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स के घर में कुछ खाना नहीं था। भूख की वजह से बेटे की मौत के बाद उनकी 90 वर्षीय मां घर में अकेली रह गई हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में लेखपाल ने हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिया है। जांच के दिये आदेश।

लेखपाल ने जताया घटना पर शोक

इस पूरे मामले में बरेली की लेखपाल शिवा कुशवाहा ने कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है, उनके पास कुछ भी खाने के लिए नहीं था। मैं मृतक की मां को मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश करूंगी।’ यूपी में भूख से मौत का एक और मामला सामने आया है। नया मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भमोरा का है, जहां एक व्यक्ति की मौत कथित रूप से भूख की वजह से हो गई।

also read : अपनी ‘बीवियों’ के लिए ब्लेड दिखाकर करती थी लूटपाट, अरेस्ट

वहीं इस पूरे मामले के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, बरेली में एक 42 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स के घर में कुछ खाना नहीं था। भूख की वजह से बेटे की मौत के बाद उनकी 90 वर्षीय मां घर में अकेली रह गई हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में लेखपाल ने हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिया है।

लेखपाल ने जताया घटना पर शोक

इस पूरे मामले में बरेली की लेखपाल शिवा कुशवाहा ने कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है, उनके पास कुछ भी खाने के लिए नहीं था। मैं मृतक की मां को मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश करूंगी।’

देवरिया में दो बच्चों की भूख से हुई थी मौत

बता दें कि साल 2017 के नवंबर माह में यूपी के देवरिया जिले में कुपोषण की वजह से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। हैरान करने वाली बात यह थी कि मृतक बच्चों के पिता पशुपति के पास सरकारी सुविधा के नाम न तो राशन कार्ड था और न ही कोई अन्य सुविधा। 5 साल पहले उन्हें डूडा से एक आवास मिला था, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ रहते थे। पशुपति ने बताया कि जानकारी के अभाव में उनका ऑनलाइन राशन कार्ड तक नहीं बन सका था।

बरेली में महिला की भूख से मौत होने का था आरोप

पिछले वर्ष के नवंबर माह में ही बरेली में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें आरोप था कि एक महिला की भूख की वजह से मौत हो गई। मृतक महिला के पति के मुताबिक, भुखमरी ने उनकी पत्नी की जान ली। इस मामले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में खामी का एक और पहलू भी उजागर हुआ। बताया गया कि मृतका के पति राशन दुकानदार के पास अनाज के लिए पहुंचे थे लेकिन राशन डीलर ने उन्हें अनाज देने से मना कर दिया। पति के मुताबिक राशन डीलर ने बायोमेट्रिक निशान के लिए महिला की मौजूदगी की मांग की।

(nbt)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More