प्रशासन ने शासन को हराया, DM मैन ऑफ़ द मैच

0

वाराणसी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्रेज इस समय पूरे देश भर के लोगों पर चढ़ा हुआ है,ऐसे में काशी में भी प्रशासन द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों से मुकाबला हुआ।जनप्रतिनिधि बनाम जिला प्रशासन के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Also Read : वाराणसी में रेल हादसा,मालगाड़ी पटरी से उतरी

मैच की पहली पारी में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में जनप्रतिनिधि एकादश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में पांच विकेट पर 108 रन का लक्ष्य जिला प्रशासन को दिया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने चार चौकों व तीन छक्कों की मदद से 24 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए।एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने भी 20 रनों का योगदान दिया।

वहीं जिला प्रशासन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सीडीओ हिमांशु नागपाल ने 15 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया।

जिला प्रशासन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.4 ओवर में 109 रन बनाकर जीत हासिल किया।

एसडीएम सदर पिनाक पाणी द्विवेदी ने तीन छक्के एक चौके की मदद से 40 रन एवं सीडीओ हिमांशु नागपाल ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन की पारी की मदद से अपनी टीम को विजय दिलाने में कामयाबी हासिल की।जिलाधिकारी ने भी शानदार 28 रन का योगदान दिया तथा विपक्षी टीम का एक विकेट भी चटकाया।

राज्य मंत्री दयाशंकर दयालु ने 12 रन देकर एक विकेट लिया।

डीएम एस राजलिंगम बने मैन ऑफ द मैच,कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव को मिला बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड

बनारस के डीएम एस राजलिंगम को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया, सौरभ श्रीवास्तव को दमदार बल्लेबाजी के लिए बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया।

जनप्रतिनिधि एकादश की टीम में कप्तान उप्र के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक नीलकंठ तिवारी आदि शामिल रहे।

प्रशासन एकादश की टीम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एसीएम तृतीय आनंद मोहन उपाध्याय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, डीपीओ सुधाकर शरण आदि सम्मिलित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More