नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में चल रही एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी पर रेड की थी, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों के हिरासत में लिया गया था।
रविवार शाम तक इन सभी से पूछताछ की गई जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आज फिर इस मामले में सुनवाई चल रही है और आर्यन समेत तीन आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई है।
एनसीबी ने कोर्ट से आरोपियों की 11 अक्टूबर तक के लिए कस्टडी मांगी है। सुनवाई के दौरान यह भी सामने आया है कि आर्यन खान के फोन में आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं। इसके अलावा भी एजेंसी की ओर से कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।
कस्टडी में लेने की मांग-
एनसीबी ने आर्यन को कस्टडी में लेने की मांग की है। एनसीबी ने अपने पक्ष में कोर्ट में कहा है कि इन लोगों को कस्टडी में लेकर ये पता लगाएंगें कि आखिर ड्रग्स किस तरीके से इनके पास तक पहुंचता है।
एनसीबी ने कहा कि ये लोग युवाओं के रोल मॉडल हैं जोकि चिंता का विषय है। इनके ड्रग लेने से पूरा परिवार और समाज प्रभावित होता है। हमने पिछले बार भी कई लोगों को पकड़ा था लेकिन इस बार अलग-अलग लोग हैं।
फ़ोन से मिली आपत्तिजनक सामग्री की तस्वीरें-
आरोपियों की रिमांड की मांग करते हुए NCB ने कहा कि आर्यन के फोन में आपत्तिजनक सामग्री की तस्वीरें मिली हैं। फोन में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी की ओर इशारा करते हुए पिक्चर चैट के लिंक का भी जिक्र है।
ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन के अलावा अरबाज और मुनमुन समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके फोन से संदिग्ध ट्रांजेक्शन का भी जिक्र है। साथ ही ड्रग्स खरीद के लिए कई कोड नामों का इस्तेमाल किया गया है।
NCB को मोबाइल चैट में हाथ लगे सबूत-
NCB ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मोबाइल फोन लेकर जांच की तो उसे कई ऐसे चैट्स हाथ लगे, जिसमें दोनों चरस के इस्तेमाल की बात कर रहे थे। आर्यन से हुई पूछताछ में उसने ये बात कबूल भी की।
सूत्रों के मुताबिक NCB को ये भी पहले से पता था कि आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट उस ड्रग पैडलर के लगातर संपर्क में रहे हैं, जिसकी तलाश NCB को काफी वक्त से है। इसलिए रेव पार्टी में जाते ही दोनों को दबोच लिया गया।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर तंज- ‘वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर लगाई फोटो, अब डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं’
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने शिवमंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भरा पर्चा