ओडिशा के स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उन्होने ये भी जानकारी दी कि उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं। मंत्री ने ट्वीट करके बताया कि वह और उनकी पत्नी संगीता दास ‘होम आइसोलेशन’ में हैं और हालत स्थिर है।
उन्होंने पिछले 7 दिनों के भीतर उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
राज्य में 30 विधायक सहित 3 सांसद पॉजिटिव
दास कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जाने वाले सातवें मंत्री हैं, इससे पहले राज्य में 30 विधायक सहित 3 सांसद पॉजिटिव पाए गए हैं।
सोमवार को ढेंकानल के विधायक सुधीर कुमार सामल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राज्य में 30 विधायक सहित 3 सांसद पॉजिटिव
ओडिशा भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, वह डॉक्टरों के परामर्श के बाद भुवनेश्वर एम्स में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से मुक्ति का औसत 90 फीसदी से अधिक
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बदल लोकसभा का इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा…
यह भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकता है बवासीर, मुंह में छाले और यूरिन में परेशानी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)