Corona in India: घातक हुआ कोरोना संक्रमण, सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब

0

देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. बीते दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. 10 हजार से ज्यादा केस रोज आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में फिर से 11,793 नए कोरोना संक्रमित सामने आए. बीते सोमवार को देश में 17,073 नए मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है. मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, 96,700 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं.

up hindi news: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 491 नए संक्रमित मरीज मिले है Corona positive 491 patient found in uttarpradesh - Navbharat Times

देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आने से 27 लोगों को जान गंवानी पड़ी. जबकि, सोमवार को 21 लोगों की मौत हुई थी. अब देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,25,047 पहुंच गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अगर कोरोना की दैनिक या फिर साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत या फिर उससे अधिक होती है तो यह स्थिति चिंताजनक मानी जाती है. सोमवार को दैनिक सकारात्मकता दर 5.62 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.39 प्रतिशत दर्ज की गई.

US withdrawal from WHO is unlawful and threatens global and US health and  security - The Lancet

बता दें यूपी में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था ‘कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए. सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए. आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं. सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More