युवक पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला पर NSA, पीड़ित है विक्षिप्त, फिर भी लिखित बयान जारी

0

सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक व्यक्ति सड़क किनारे बैठे आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। घटना पर जब विवाद बढ़ा तो आरोपी भाजपा विधायक केदार शुक्ला का भाई प्रवेश शुक्ला निकला। जिसके बाद लोगों का इस शर्मनाक घटना पर आक्रोश फूट पड़ा। दबाव पड़ता देख मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी प्रवेश शुक्ला पर NSA लगाने की बात कही है। हालांकि पीड़ित आदिवासी की ओर से एक लिखित बयान जारी हुआ है। इस लिखित बयान में पीड़ित की ओर से कहा गया है कि यह वीडियो फर्ज़ी है। इसके साथ ही पीड़ित ने बयान में लिखा है कि उसकी ओर से भविष्य में भी कोई एफआईआर प्रवेश शुक्ला के खिलाफ नहीं लिखी जाएगी। ठीक इस बयान के बाद पुलिस ने बताया है कि युवक मांसिक रूप से विक्षिप्त है। अब पीड़ित के इस बयान पर राजनीति भी सक्रिय हो गई। कथित तौर पर विपक्ष का कहना है कि पीड़ित पर भाजपा विधायक ने दबाव बनाया है।

सीधी में युवक पर पेशाब

बता दें, यह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है। यहां पर भाजपा विधायक केदार शुक्ला के भाई प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी जंग छिड़ गई। वहीं इस घटना पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी तुरंत एक्शन के आदेश दे दिए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।’

आरोपी प्रेवश शुक्ला पर लगी NSA 

इस अमानवीय घटना की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि उसने मानवता को कलंकित किया है। ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा मिलनी चाहिए, हालांकि कठोरतम शब्द भी कम है। मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने। अपराधी की कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है, अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी।

बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का भाई है आरोपी

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी कथित सीधी के भाजपा विधायक केदार शुक्ला का भाई प्रवेश शुक्ला है। केदार शुक्ला बीजेपी का स्थानीय नेता हैं। साथ ही खुद आरोपी प्रवेश शुक्ला सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से प्रवेश शुक्ला की तस्वीर भाजपा विधायक केदार शुक्ला के साथ वायरल हो रही है। इस घटना के बाद से ही भाजपा पार्टी की भी लोग निंदा कर रहे हैं।

मांसिक रूप से विक्षिप्त है पीड़ित

वहीं, आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के संबंध में पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि पीड़ित युवक मांसिक रूप से विक्षुप्त है। पुलिस के मुताबिक घटना कुबरी बाजार की है। वहां पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक सीढ़ियों पर बैठा था। तभी नशे में धुत प्रवेश शुक्ला वहां पहुंचा और उसके ऊपर पेशाब कर दिया। उसके खिलाफ धारा 294, 506 भारतीय दंड विधान 71 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीएम और राज्य के गृहमंत्री की सख्ती के बाद आरोपी पर एनएसए भी लगाया गया है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने बोल दिया है कि NSA लगेगा।’

विक्षिप्त युवक ने कैसे दिया लिखित बयान

इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात ये है कि पीड़ित आदिवासी युवक द्वारा लिखित बयान कैसे जारी किया गया है। जब कि खुद युवक मांसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस ने भी पीड़ित युवक के मांसिक स्थित ठीक ना होने की बात स्वीकार की है। ऐसे में  पीड़ित युवक द्वारा लिखित बयान में बताया गया है कि कथित वायरल वीडिया फर्जी है। लिखित बयान में ये भी कहा गया है कि उसके साथ कोई ऐसी घटना नही हुई है और ना ही उसके द्वारा भविष्य में प्रवेश  शुक्ला पर कोई मुकदमा लिखाया जाएगा। अब विपक्ष इसको लेकर भाजपा को घेर रहा है। संभवत: है कि पीड़ित युवक द्वारा ये लिखित बयान खुद नहीं दिया गया है बल्कि उसकी ओर से लिखा गया है। फिलहाल इस शर्मनाक घटना की हर कोई निंदा कर रहा है। इस मामले में सख्त कार्रवाई होने की भी मांग हो रही है।

 

Also Read : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 70 दिनों तक प्रवेश बंद, दर्शन के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था…

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More