NRC पर बीजेपी के साथ नहीं नीतीश कुमार!
नए नागरिकता कानून को लेकर भाजपा दिनों-दिन अलग-थलग पड़ती जा रही है। बीजू जनता दल और अकाली दल के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी संकेत दिया है कि वो अपने राज्य में एनआरसी लागू नहीं करेंगे।
जब कैमरे के सामने नीतीश कुमार से सवाल किया गया कि क्या बिहार में एनआरसी लागू होगी तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘काहें का एनआरसी?’ नीतीश के इस बयान से माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में एनआरसी लागू नहीं करेंगे।
इससे पहले राजद के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर साफ किया था कि नीतीश कुमार एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के समर्थन में नहीं हैं। नीतीश कुमार के इस स्टैंड केंद्र की भाजपा सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
जो अब तक यह मानकर चल रहे थे कि नागरिकता क़ानून पर लोकसभा और राज्य सभा में समर्थन के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र नीतीश कुमार एनआरसी के मुद्दे पर भी कम से कम उनका साथ नहीं छोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की गाड़ी पर दिखा उल्टा तिरंगा, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: केजरीवाल और प्रशांत किशोर मिलकर करेंगे काम, सिसोदिया बोले- अबकी बार 67 पार