अब कुम्भ जैसी गलती नहीं, सरकार ने स्थगित की ये यात्राएं

0

देश मे कोरोना के बढ़त संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिए है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है. हालांकि मंदिर के कपाट तय समय पे खोले जाएँगे. मई महीने मे गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने है. गैरतलब है कि हेमकुंड साहिब की धार्मिक यात्रा पहली भी स्थगित हो चुकी है.

उच्चस्तरीय बैठक मे हुआ था फैसला         

चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैठक बुलाई थी, जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे. इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2021 में चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया. मंदिरों में पूर्जा-अर्चना होगी, लेकिन किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी.

तीरथ सिंह रावत

यह भी पढ़ें : कोरोना : यूपी में अब तीन दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन

कपाट खलने के समय ही चुके है घोषित

उत्तराखंड मे चार धामों के कपाट खोलने के डेट तय हो चुकें है. उत्तरकाशी जिलें मे स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे. अक्षय तृतीय, मिथुन लग्न की शुभ बेला पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ सुबह 7:30 पर श्रद्धालुओं के दर्शनाथ कपाट खोल दिए जायेंगे. पवित्र धाम के कपाट खोलने के लिए 14 मई को अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से सुबह 11:45 बजे मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. बता दें कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों ने  गंगोत्री धात के कपाट खोलने के लिए शुभ मुहूर्त निकाला.

केदारनाथ धाम भक्तों के लिए खोल्रे जाएँगे

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को भक्तों के लिए खोले जाएंगे. पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ रावल ने घोषणा की है. प्राचीन परपंरा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन हर साल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है. केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाछ की 13 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी. बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी. जबकि 15 मई को  को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : जानिए इतिहास मे पहली बार कब लगा था लॉकडाउन

केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं.  उत्तराखंड के गढवाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस साल 18 मई को खुलेंगे. बदरीनाथ मंदिर को खोले जाने का मुहूर्त बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में निकाला गया था। जबकि, यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे.

कुम्भ हरिद्वार

 

कुम्भ जैसी गलती नहीं  

इस बार 2021 के कुम्भ मे उमड़ी श्रधालुओं की भीड़ ने कोरोना संक्रमण को बहुत बढ़ावा दिया. इसी बीच कोरोना ने भी देश मे रफ़्तार पकड़ ली थी. इसी को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इसे देखते हुए ये फैसला लिया है ताकि कुम्भ जैसी गलती ना हो पाए.

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More