भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब खाने-पीने की चीजों की कीमतों को लेकर असमंजस की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी कि ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की मेन्यू और मूल्य सूची का स्पष्ट प्रदर्शन अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा, भारतीय रेलवे द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं, जिनमें बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन को रणनीतिक कनेक्टिविटी का दर्जा देना और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में प्रभावित यात्रियों को मुआवजा देना शामिल है.
ALSO READ: “मैं योगी हूँ”…संभल एक सच्चाई… राजधानी में गरजे योगी
अब यात्रियों को मिलेगा स्पष्ट मेन्यू और मूल्य सूची
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, रेलवे में खानपान सेवाओं को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कुछ अहम कदम उठाए गए हैं. अब यात्रियों को भोजन की कीमतों की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए IRCTC की वेबसाइट पर सभी खाद्य पदार्थों का मेन्यू और दरें उपलब्ध कराई गई हैं. इतना ही नहीं, ट्रेनों में काम करने वाले वेटरों के पास मुद्रित मेन्यू कार्ड मौजूद रहेंगे, जिन्हें यात्री मांगने पर देख सकते हैं.
इसके अलावा, पैंट्री कारों में भी रेट लिस्ट प्रदर्शित की गई है, ताकि कोई भी यात्री भोजन की सही कीमत जान सके और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा सके. रेलवे ने यात्रियों को जागरूक करने के लिए एसएमएस के जरिए भी मेन्यू और शुल्क की जानकारी भेजनी शुरू कर दी है, जिससे सफर के दौरान उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन को मिली रणनीतिक मान्यता
रेल मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है. इस रेल परियोजना की अनुमानित लागत 1,31,000 करोड़ रुपये है और यह कारगिल सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को रेलवे से जोड़ेगी.
ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी बने मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले भारतीय
पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना हुई थी, जिसमें कई यात्री मारे गए और घायल हो गए थे. यह भगदड़ प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण हुई थी.
रेल मंत्री ने लोकसभा में बताया कि इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.50 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है. इस प्रकार, कुल 33 परिवारों को 2.01 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है.