अब नहीं रहेगी चौक की पुरानी फूल मंडी, इलाका खाली करने का नोटिस जारी…
राजधानी लखनऊ में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान तेज हो गया है. कुकरैल नदी के किनारे बसे अकबर नगर को ध्वस्त करने के बाद अब प्रशासन की नजर राजधानी लखनऊ की पुरानी चौक फूल मंडी मंडी पर है. खबर सामने आ रही है कि हुसैनाबाद ट्रस्ट ने वहां से मंडी हटाने के लिए दुकान वालों को नोटिस देते हुए तीन दिन का समय दिया है. इसके बाद यहां भी प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. ट्रस्ट की तरफ से इस नोटिस से सभी दुकानदार और फूलों की खेती करने वाले किसान आक्रोश में है.
किसानों ने की अपील…
हुसैनाबाद ट्रस्ट की अपील के बाद किसानों ने भी अपील की है. उन्होंने कहा कि यहां से किसानों को न हटाएं नहीं तो उनकी रोजी- रोटी बर्बाद हो जाएगी और सब लोग कहां जाएंगे. इतना ही नहीं किसानों ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 61 लोगों के बीच महज 7 दुकानें दी जा रही है. ऐसी स्थिति में किसान अपने फूल कहां बेचेंगे. बता दें कि ट्रस्ट ने चौक फूल मंडी वालों को मंडी से दुकानें हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया है. ट्रस्ट ने बताया कि 29 सितम्बर 2019 को चौक फूल मंडी की सभी दुकानों को गोमती नगर में जगह दी गई थी.
तालकटोरा में भी चलेगा बुलडोज़र….
लखनऊ के तालकटोरा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन से बचने के लिए लोग अपना घर और दुकान खुद तोड़ रहे है. हरचंदरपुर कनौरा रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क के दोनों तरफ हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कल लोगो को नोटिस देकर 3 दिन की मोहलत दी थी. नोटिस के बाद लोग खुद अपना घर तोड़ रहे हैं.
पेपर लीक कांड में सुभासपा विधायक का वीडियो आया सामने, एफआईआर की मांग
चौक में 25 साल से फूल बेच रहे किसान…
चौक मंडी के सचिव ने बताया कि यहां पर किसान पिछले 25 सालों से फूल बेच रहे है. किसाने यहां पर सैकड़ों किलोमीटर से आकर फूल बेचता है. मंडी के पास ही मंदिर है और यहीं पर गुरुद्वारा भी है. इसके साथ ही अब मोहर्रम आने वाला है. ऐसे में हम लोगों को यहां से हटाकर गोमती नगर शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं. किसान इतनी दूर नहीं जा पाएगा. हमारी किसानों से भी बात हुई है. उनका भी यही कहना है कि इतनी दूर वो नहीं जा पाएंगे. सालों से हम यहीं पर काम कर रहे हैं.