बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले काफी समय से हिट की तलाश में लगातार फिल्में कर रहे हैं. वह बात अलग है कि एक साल तक पर्दे पर रहने के बाद भी वह फ्लॉप फिल्मों के बादशाह बनते जा रहे हैं. अब कौन सा स्टार फ्लॉप फिल्में देना चाहेगा. लेकिन दिन-ब-दिन अपने डूबते करियर को देखते हुए अक्षय कुमार खुद भी मुश्किल में नजर आ रहे हैं.
अपने करियर की डूबती नैया को बचाने के लिए अक्षय कुमार अब भगवान का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्की ने ‘ओएमजी 2’ का भी ऐलान कर दिया है. जिन लोगों ने फिल्म का पहला पार्ट देखा है वो इस आने वाली फिल्म की कहानी का अंदाजा भी लगा सकते हैं. इससे पहले भगवान और भगवान के नाम पर किए गए अंधविश्वास के इर्द-गिर्द घूमती कहानी को पसंद किया गया था.
अक्षय कुमार की भगवान का सहारा!
‘ओएमजी 2’ से भगवान का सीधा कनेक्शन है. ऐसे में माना जा रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्म को लोगों तक पहुंचाकर और इसे भगवान से जोड़कर फिल्म को हिट बनाना चाहते हैं. भगवान के नाम पर पहले भी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में अब अक्षय कुमार को सिर्फ ऊपर वाले का ही सहारा है.
View this post on Instagram
बता दें, फिल्म ‘धड़कन’ में अक्षय का नाम राम था. एक्टर के किरदार में भगवान ‘राम’ की छवि नजर आई थी. उनके नाम की तरह उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया था. जिसके बाद एक्टर ने ‘ओएमजी’ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया और अब अक्षय कुमार भगवान शिव शंकर के किरदार में नजर आने वाले हैं.
बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों से ज्यादा उनकी फ्लॉप फिल्मों की चर्चा है. ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’ और ‘सेल्फी’ ये सभी फिल्में पर्दे पर फ्लॉप हो गई हैं. हालांकि उनकी ओटीटी पर कुछ फिल्में भी रिलीज हुईं. जिसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. जहां अक्षय कुमार ‘ओएमजी 2’ के साथ नया दांव खेलने के लिए तैयार हैं. वहीं, उनके पास ‘हाउसफुल 5’, ‘बड़े मिया छोटे मिया’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.
Also Read: बवाल फिल्म का सॉन्ग ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ रिलीज, वरुण-जाह्नवी की दिखी लव स्टोरी…