असम राइफल्स भर्ती 2023: तकनीकी और ट्रेड्समैन 616 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां करें आवेदन
असम राइफल्स के महानिदेशक कार्यालय ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2023 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना ग्रुप बी और सी के कुल 616 पदों को भरने के लिए जारी की गई हैं। अधिसूचना के अनुसार असम राइफ्लस में तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 को शुरू होगी, जो मार्च 2023 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट- ww.assamrifles.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 616 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई…
असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी को तीन साल की छूट प्राप्त है।
चयन प्रक्रिया…
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न होंगे। टेस्ट क्लियर करने वालों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) पास करना होगा। पीईटी में दौड़, लंबी छलांग और ऊंची छलांग शामिल होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट या ट्रेड स्किल टेस्ट होगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां…
आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 17 फरवरी 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 19 मार्च 2023 को
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 19 मार्च 2023 तक
पीईटी/ पीएसटी रैली की तारीखः 1 मई 2023 तक
Also Read: Also Read: भारतीय सेना में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया