कंगना ही नहीं बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने भी राजनीति में बनाई पहचान…

0

राजनीति की दुनिया में बॉलीवुड से हालही में शामिल हुआ नया नाम कंगना रनौत, काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही मंडी में जीत के बाद तो, कंगना की चर्चा और भी तेज हो गयी है. हर रोज किसी न किसी बात को लेकर वे सुर्खियों में नजर आ ही जाती है. लेकिन क्या आपको मालूम है बॉलीवुड में किस्मत आजमाकर राजनीति में कदम रखने वाली कंगना अकेली नहीं, इससे पहले भी कई सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां है, जिन्होंने बॉलीवुड को छोड़कर राजनीति में न सिर्फ कदम रखा बल्कि राजनीति में बेहतरीन काम कर अपनी राजनीति छवि को बेहतर करने का काम किया है. आइए जानते हैं कौन सी है वो बॉलीवुड अभिनेत्रियां…

हेमा मालिनी


80 के दशक की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी को कौन नही जानता है, उन्होनें अपने कॅरियर में लगभग सौ फिल्मों में काम किया है. वह एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह डांसर, लेखक और निर्देशक भी हैं. हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में अपने सफल एक्टिंग करियर के बाद राजनीति में प्रवेश किया, जहां वह हमेशा की तरह सफल रही हैं. साल 1999 में हेमा मालिनी ने विनोद खन्ना को पंजाब के गुरदासपुर में लोकसभा चुनाव में प्रचार किया था. 2004 में हेमा मालिनी ने भाजपा में शामिल हो गयी थीं. इसके बाद साल 2010 में हेमा मालिनी को भाजपा का महासचिव बनाया गया और 2014 के लोकसभा चुनाव में मथुरा से चुनाव जीता था. इस साल भी मथुरा से उन्होने जयंत चौधरी को मात दी है.

जया बच्चन

70 से 80 की दशक की बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस जया बच्चन ने कई उत्कृष्ट फिल्में दी हैं, इसके बाद जया बच्चन 2004 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई थीं और अब उत्तर प्रदेश से सांसद हैं.

जयाप्रदा

70-80 दशक की सबसे प्रसिद्ध एक्ट्रेस जयाप्रदा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में उत्कृष्ट काम किया है. जया प्रदा ने अपने करियर के उच्च शिखर पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. वह एक्ट्रेस की भूमिका छोड़कर अब एक पॉलिटिशियन बनने राजनीति में चली आई थी. साल 1994 में जया प्रदा ने तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हुई थी. साल 2004 से 2014 तक जया प्रदा रामपुर में रह चुकी हैं. 11 मई 2009 को जया प्रदा ने राजनीति में आने के बाद आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने उनकी निजी फोटो लीक की हैं. इसके बाद साल 2019 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयीं.

किरण खेर


किरण खेर ने बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों में काम किया है, वह राजनीतिज्ञ भी हैं. किरण खेर ने अपने राजनीतिक करियर में बहुत कुछ हासिल किया है. साल 2009 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी, इसके बाद साल 2011 में उन्होनें भारतीय जनता पार्टी के लिए चंडीगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में नगर निगम चुनाव प्रचार किया. किरण खेर की राजनीतिक रुचि को देखते हुए, भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के आम चुनाव में चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया था. उन्होनें यह चुनाव भी भारी मतों से जीता था.

उर्मिला मातोंडकर


बॉलीवुड की एक और सफल हीरोइन उर्मिला मातोंडकर भी राजनीति में आ गई हैं, लेकिन वह राजनीति में कुछ खास जगह नहीं बना पाई. बता दें कि, उर्मिला मातोंडकर ने 2019 में कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उनका जादू काम नहीं कर पाया और वह हार गईं. इसी वर्ष उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी में आतंकवादी खलल और साजिश का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया और अगले साल वह शिवसेना में शामिल हो गयी. शिवसेना को मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा से अच्छी तरह से वाकिफ व्यक्ति की आवश्यकता थी और उर्मिला मातोंडकर इसके लिए अच्छा विकल्प थी.

गुल पनाग


मॉडल, एक्टर, बाइकर, एक्टिविस्ट और न जाने क्या क्या ? गुल पनाग ने अपने जीवन में बहुत कुछ पाया है. वह इन सब के अलावा भी एक पॉलिटिशियन रह चुकी है. साल 2014 के आम चुनाव में उन्होनें चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन वे इस चुनाव में हार गयी थी.

स्मृति ईरानी

’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर स्मृति ईरानी वर्तमान में मोदी सरकार में मंत्री हैं. राजनीति में आने के बाद स्मृति अभिनय से दूर हो गई है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ने यूपी की अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था. हालांकि, इस साल लोकसभा चुनाव में स्मृति को केएल शर्मा से हार का मुंह देखना पड़ा है.

रेखा

2012 में रेखा ने राजनीति में प्रवेश किया और कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य बन गईं. रेखा ने राजनीति में आने के बाद भी फिल्मों में काम करना जारी रखा और आज भी कुछ फिल्मों में दिखाई देती हैं.

Also Read: मोदी और जार्जिया के सेल्फी वीडियो पर कंगना ने ये दिया रिएक्शन…

जयललिता

1956 में बनी फिल्म वेननीरा अदाई से सिनेमा जगत में डेब्यू करने वाली जयललिता ने सीएम बनने तक का सफर तय किया. जयललिता एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सीएम बन गई, वह छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं.

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More