जानें क्यों, उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की उड़ी खबर?
छोटी बहन किम यो जोंग के उत्तराधिकारी बनने की चर्चा तेज
उत्तर कोरियाई North Korea शासक किम जोंग उन के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि किम जोंग उन का कार्डियोवस्कलर प्रॉब्लम की वजह से इलाज चल रहा था। इस दौरान किम की एक सर्जरी की गई और उनकी हालत बिगड़ गई।
दुनिया के सबसे रहस्यमय देशों में से एक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बारे में कहा जाता है कि वह एक विला के अंदर बने अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।
किम जोंग उन ब्रेन डेड हो चुके
कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया जा रहा है कि किम जोंग उन ब्रेन डेड हो चुके हैं। किम की बेहद खराब हालत को देखते हुए अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि उनकी जगह कौन उत्तर कोरिया की कमान संभालेगा। एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है उनकी छोटी बहन किम यो जोंग।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में भी बनारस को चुनौती दे रहा रहा है ‘मदनपुरा’
भारत में अभी सुबह हुई ही थी कि उत्तर कोरियाई North Korea शासक किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की खबर अमेरिकी मीडिया से आने लगी। एनबीसी की ऐंकर केटी तूर ने ट्वीट किया कि दो अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक North Korea के नेता किम जोंग उन ब्रेन डेड हो गए हैं। उनकी हाल ही में ही कार्डियक सर्जरी हुई थी जिसके बाद वह कोमा में चले गए। हालांकि, कुछ मिनटों के भीतर ही अमेरिकी पत्रकार ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। पत्रकार ने सफाई दी कि वह ज्यादा जानकारी आने का इंतजार कर रही हैं।
दादा के जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए
North Korea के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के अपने दादा के जन्मदिन समारोह में शामिल न होने के बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास लग रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि किम के अस्वस्थ होने की खबर विश्वसनीय है लेकिन उनकी बीमारी की गंभीरता का पता लगाना मुश्किल है।
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम प्रोसीजर दिया गया। न्यूज साइट के मुताबिक, किम को अत्यंत ज्यादा स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था। अब ह्यांगसान काउंटी की एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से एक और पुलिस अफसर की मौत
निगरानी करने के लिए उनके साथ एक टीम
न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, North Korea शासक किम जोंग उन की तबीयत में सुधार होने के बाद उनकी मेडिकल टीम के ज्यादातर सदस्य 19 अप्रैल को प्योंगयांग लौट गए और कुछ सदस्य उनकी रिकवरी की निगरानी करने के लिए उनके साथ ही हैं।
North Korea के बारे में कोई जानकारी निकालना बेहद मुश्किल काम है। उत्तर कोरिया अपने नेता से जुड़ी हर जानकारी को बेहद गोपनीय रखता है। North Korea में प्रेस भी स्वतंत्र नहीं है और किम जोंग की बात आने पर तो वो बिल्कुल चुप्पी साध लेता है।
आखिरी बार 11 अप्रैल को मीडिया के सामने पेश हुए
किम जोंग आखिरी बार 11 अप्रैल को मीडिया के सामने पेश हुए थे। लेकिन 15 अप्रैल को North Korea के राष्ट्रीय अवकाश और अपने किम इन संग के जन्मदिन के जश्न में नजर नहीं आए थे। किम के दादा किम संग समारोह में आए और किम जोंग उन का जिक्र किए बगैर ही चले गए। जब भी उत्तर कोरिया में किसी बड़े समारोह से किसी नेता की गैर-मौजूदगी होती है तो उसके बाद कोई बड़ा घटनाक्रम देखने को मिलता है। हालांकि, कई बार ये महज अफवाह भी साबित होती है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)