भारत मे जल्द लांच होगा नोकिया 8
फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित नोकिया 8 फोन को लांच कर दिया है जो भारत में त्योहारी अवधि में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोन चार रंगों में – पॉलिस्ड ब्लू, पॉलिस्ड कॉपर, टेंपर्स ब्लू और स्टील रंगों में उपलब्ध होगा। नोकिया 8 की वैश्विक बाजार में कीमत 599 यूरो (705 डॉलर) रखी गई है, जो सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Also read : किसानों को हक दिला कर रहेंगी ये बेटियां
‘ओजेडओ ऑडियो‘ जैसे फिचर्स शामिल हैं
इस डिवाइस में तीन ऐसे फीचर्स हैं जो एंड्रायड फोन में पहली बार दिए गए हैं, जिसमें ‘जेइस ऑप्टिक्स’, नोकिया ‘ओजेडओ ऑडियो’ और ‘ड्यूअल-साइट’ मोड शामिल है।
चुनिंदा मॉडलों में से एक हैं
इसकी मोटाई महज 4.6 मिमी है, जबकि औसत मोटाई 7.3 मिमी है। कंपनी के इस फ्लैगशिप डिवाइस की बॉडी 6000 सीरिज के अल्यूमिनियम से बना है, जबकि चुनिंदा मॉडलों में हाई-ग्लॉस मिरर फिनिश दिया गया है।
प्लैगशिप स्मार्टफोन शक्तिशाली प्रदर्शन से लैस है
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो सरविकास ने बताया, “लोग उन सामग्री से प्रेरित होते हैं, जो वे उपभोग करते हैं। इन्ही लोगों से प्रेरणा लेकर हमने प्लैगशिप स्मार्टफोन का निर्माण किया है, जो प्रीमियम डिजायन, अनूठा अनुभव और शक्तिशाली प्रदर्शन से लैस है।”
असीमित वीडियो और फोटो अपलोड कर सकेगें
इस फोन का अगला और पिछला कैमरा जेइस ऑप्टिक्स के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इसके साथ गूगल फोटो में असीमित वीडियो और फोटो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी।
3,090 एमएएच की बैटरी के साथ
इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिप के साथ स्टॉक एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है, जिसके साथ 3,090 एमएएच की बैटरी लगी है।
4 जीबी रैम , 64 जीबी स्टोरेज
इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 एमबी तक विस्तारित किया जा सकता है। इसका स्क्रीन 5.3 इंच का आईपीएस एलसीडी क्यूएचडी डिस्प्ले हैं, जो कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा से लैस है। इस पिछला कैमरा ड्यूअल टोन फ्लैश के साथ 13 प्लस 13 मेगापिक्सल का है तथा अगला कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है।
12,499 रुपये कीमत
इससे पहले नोकिया ने भारत में नोकिया 5 स्मार्टफोन 12,499 रुपये में उतारा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)