नोएडा पुलिस की मशक्कत रंग लाई : ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाकर 78 गुमशुदा बच्चों को किया बरामद
नोएडा पुलिस की मशक्कत रंग लाई : 'ऑपरेशन मुस्कान' चलाकर 78 गुमशुदा बच्चों को किया बरामद
बच्चे हर घर की खुशी होते हैं। सोचिए उस वक्त परिवार पर क्या बितती होगी जब उनके घर का नन्हा लाड़ला अचानक गायब हो जाए। इसकी तो कल्पना करना मुश्किल है। ऐसे ही परिवारों का दर्द समझा नोएडा पुलिस ने और एक अभियान चलाया जिसका नाम था ‘ऑपरेशन मुस्कान’।
इसके तहत नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाकर 78 गुमशुदा बच्चों को बरामद कर पीड़ित परिवारों के चेहरों पर खुशी लौटाई है। परिवारों से बिछड़े बच्चों को मिलने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ की शुरुआत की थी।
पीड़ितों ने की इस ऑपरेशन की सराहना-
गुमशुदा व शैल्टर होम्स में रह रहे बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के उद्देश्य से 01 माह सफलतापूवर्क चलाये गये #ऑपरेशन_मुस्कान के अंतर्गत 78 बच्चों को परिवारजनों से मिलवाकर लौटाई खुशियां।
ऑपरेशन का हिस्सा रहे पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित। pic.twitter.com/bFJxurWRs8
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 24, 2021
इस मुहिम के द्वारा एक माह के अभियान में परिवारों से बिछड़े मासूम को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंपा। इसके अलावा, शेल्टर होम में रह रहे बच्चों को भी बिछड़ परिवारों से मिलवाया।
बड़ी संख्या में बच्चों की बरामदगी से पुलिस महकमे के लोग खुश हैं। वहीं, परिवार वाले बच्चों से मिलकर खुश हैं। पीड़ित परिजनों ने पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की है।
सम्मानित किये गए ऑपरेशन से जुड़े पुलिसकर्मी-
इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों ने इन बच्चों को बरामद करने में दिनरात मेहनत की है। पुलिसकर्मियों ने बताया उन्होंने टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई तकनीक का सहारा लेकर इन बच्चों को खोजा है।
इस काम के लिए उन्हें पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सम्मानित भी किया है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सम्मान पाकर वो काफी उत्साहित हैं और आगे बेहतर कार्य करने की उन्हें प्रेरणा भी मिली है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में यूपी एटीएस का बड़ा ऑपरेशन, अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा, प्रेशर कुकर बम बरामद
यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मुठभेड़ में किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]