जल्द दौड़ेगी मेट्रो! बस इन बातों का रखना होगा ख्याल
एक ओर लॉकडाउन 5.0 को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं तो वही दूसरी तरफ मेट्रो को चलाने को लेकर तैयारियां तेज हैं। शुक्रवार को मेट्रो ट्रेनों के संचालन से पूर्व मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारियों का जायजा लिया।
इसके लिए मेट्रो स्टेशनों पर कार्य उसी तरह किए गए जैसे कि आगे आने वाले दिनों में किए जानें हैं। इस दौरान यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सैनिटाइजेशन के लिए भी प्रेरित किया गया।
लंबी-लंबी लाइनों में लगकर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का तापमान जांचने और उनके हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही उन्हें स्टेशन पर परिसर में दाखिल होने दिया गया। यहां भी सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई।
वहीं प्लेटफॉर्म पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात दिखे और ट्रेन के अंदर सवार यात्री भी मास्क लगाकर उचित दूरी पर बैठे दिखे।
गौरतलब है कि नगर विकास मंत्रालय की ओर से अधिकारियों को नोएडा मेट्रो के संचालन के लिए तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कभी भी मेट्रो संचालन के लिए आदेश जारी हो सकते हैं, जिसके बाद तत्काल मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
मेट्रो संचालन के दौरान बरती जाएंगी ये सावधानियां-
मेट्रो में अब सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही सफर कर सकेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को मेट्रो में बैठाया जाएगा।
इसके लिए मेट्रो में स्टीकर लगा दिए गए हैं।
एक मेट्रो में एक वक्त में सिर्फ 124 यात्री ही सफर कर सकेंगे।
मेट्रो में सफर के लिए सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा।
यह भी पढ़ें: जल्द शुरू हो सकती हैं दिल्ली मेट्रो सेवाएं : DMRC के ट्वीट से मिले संकेत
यह भी पढ़ें: मेट्रो, बस और कैब हो रहे चालू? इन बातों का रखना होगा ख्याल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]