यूपी: लेडी डॉक्टर ने अपने बाल काटकर किया ईरान में चल रहे हिजाब विरोध का समर्थन
भारत में हिजाब को लेकर छिड़े विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था, इसके बाद 10 दिन की सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं, ईरान में हिजाब का विरोध हो रहा है जोकि अब बड़ा मुद्दा बन गया है. इसी कड़ी में यूपी के नोएडा में एक लेडी डॉक्टर ने ईरान में चल रहे हिजाब विरोध का समर्थन किया है. अनुपमा भारद्वाज नाम की डॉक्टर ने अपने बाल काटकर हिजाब का विरोध किया और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है. अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
#नोएडा: सेक्टर 15 में रहने वाली डॉक्टर #अनुपमा_भारद्वाज ने ईरान में चल रहे #हिजाब प्रकरण के फेवर में काटे अपने बाल #ईरान मे लगातार 20 दिनों से हिजाब का विरोध हो रहा अब तक 150 से जादा लोग मारे जा चुके है 10,000 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है pic.twitter.com/viQstQMQcX
— Amit Kumar Gupta (@AmitKum30345523) October 9, 2022
दरअसल, नोएडा सेक्टर-15A की रहने वाली डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने ईरान में हिजाब आंदोलन को सपोर्ट करते हुए अपने बाल काट दिए हैं. अनुपमा ने बताया कि ईरान में महसा अमीनी नाम की एक लड़की को पीट-पीटकर इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो हिजाब का विरोध कर रही थी. उस पर आरोप लगा था कि उसने हिजाब ठीक से नहीं पहना है. इस घटना पर मुझे बहुत दु:ख हुआ. ये सोचने वाली बात है कि 21वीं सदी में भी यह सब हो रहा है. ईरान में और भी कई महिलाएं हिजाब का विरोध करने पर मारी गई हैं.
अनुपमा ने कहा कि ईरानी महिलाओं की स्थिति देखकर मन में आया कि अपने देश में भी जागरुकता लाने की जरूरत है. इसलिए मैने अपने बाल काट दिए हैं. मैं समाज में संदेश देना चाहती हूं कि बेटे और बेटियों को समान अधिकार दें. अपने बेटों को समझाएं कि लड़कियों को इज्जत दें. साथ ही वर्ल्ड लीडर्स से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि ईरान पर दबाव डालें, ताकि वो अपने देश की महिलाओं को खुले आसमान में उड़ने दें.
Also Read: फतेहपुर: थाने में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, इंस्पेक्टर समेत 3 सस्पेंड