फतेहपुर: थाने में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, इंस्‍पेक्‍टर समेत 3 सस्‍पेंड

0

मामला यूपी के फतेहपुर का है. यहां पर पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. थाने में युवक की मौत से महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में इंस्‍पेक्‍टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है. मृतक परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने उसे 5 दिन पहले पकड़ा था, उसके बाद से थाने पर रोककर पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान लॉकप में युवक को थर्ड डिग्री दी गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

दरअसल, फतेहपुर के राधानगर थाने में एक युवक की शनिवार रात को पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. एसपी राजेश कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह, एसआई विकास सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. एसपी ने बताया कि मृतक का पंचायत नामा मजिस्ट्रेट के द्वारा भरा जाएगा. पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

Fatehpur Police
Fatehpur Police

जानें पूरा मामला…

सदर कोतवाली पुलिस ने ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव निवासी 27 वर्षीय सतेंद्र कुमार पुत्र जगतपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. राधा नगर थाना पुलिस ने आरोपी को 5 दिन पहले पकड़ा था, तभी से उससे पूछतांछ कर रही थी. बताया जा रहा है कि युवक के पास से 14 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए थे. रविवार सुबह युवक की हालत अचानक बिगड़ गई. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: यूपी: BHU की छात्रा का बनाया न्‍यूड वीडियो, धमकी देकर वसूले पैसे, जानें मामला

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More