क्लास थर्ड की विधिश्री ने कराया प्लास्टिक के खतरे से रूबरू, दिया Strong Message

0

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से एक साथ पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के घातक कचरे से मुक्त करने के अभियान की शुरूआत की गई।

इसी अभियान के तहत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कोलकाता में ‘इंटरनेशनल असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स’ द्वारा नो यूज़ ऑफ प्लास्टिक थीम पर एक कार्यक्रम अयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत समाज पर प्लास्टिक के खतरनाक प्रभाव और ​इसके रोकथाम के बारे जागरुकता फैलाई गई है।

कार्यक्रम में सबका ध्यान एक छोटी बच्ची ने अपनी ओर खींचा जो प्लास्टिक के बीच बैठी हुई थी। बच्ची का नाम विधिश्री पांडेय है। प्लास्टिक के बीच बैठकर विधिश्री ने फोटो शूट करवाया।

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अभिषेक करेल ने बताया कि इस फोटो शूट का मकसद जनता के बीच यह संदेश देना था कि हवा, पानी और जमीन में मौजूद प्‍लास्टिक के विषैले और कैंसरकारक तत्व जीवन को दीमक की तरह चाट रहे हैं।

‘इंटरनेशनल असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स’ के संस्थापक नवनीत पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पर्यावरण सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया है।

इस कार्यक्रम में हाथ से बनाए गए कपड़ों के बैग लोगों को बांटे गए और नो यूज़ ऑफ प्लास्टिक का संदेश दिया गया।

इस मौके पर इंटरनेशनल असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स के संस्थापक और अध्यक्ष नवनीत पांडे, उपाध्यक्ष पूर्व आईजीपी डीएन विश्वास और एडवोकेट बीके सिंह, महासचिव और कोषाध्यक्ष मनमीत सिंह, महिला युवा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुश्री तंशी अग्रवाल और कोऑर्डिनेटर अविषेक करेल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अब प्लास्टिक के कचरे से बनेंगी सड़कें

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश खुले में शौच मुक्त घोषित

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More