आज से नहीं आएगी आपके फोन पर कोई स्पैम कॉल, TRAI लेकर आया नया नियम
वाराणसी: आज से भारत में एआई फिल्टर का उपयोग करके स्पैम कॉल और संदेशों को ब्लॉक करने के लिए नए नियम लागू होंगे। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को इन फिल्टर्स को अपने सिस्टम में जोड़ने का आदेश दिया है।
ये नए फिल्टर एआई के माध्यम से फेक कॉल और संदेशों को पहचानेंगे और उन्हें ब्लॉक करेंगे। Vodafone, Airtel, Jio और BSNL जैसी टेलीकॉम कंपनियां इन एआई फिल्टर्स को अपनी सेवाओं में शामिल करने की तैयारी कर रही हैं ताकि स्पैम कॉल और संदेशों के मामलों पर रोक लगाई जा सके।
एयरटेल पहले से ही इसकी घोषणा कर चुकी है कि वह इस सुविधा को अपने उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराएगी। जियो भी फेक कॉल और संदेशों के लिए एआई फिल्टर को अपनी सेवाओं में शामिल करने की तैयारी में है।
TRAI लेके आया नया नियम, नहीं आएगा स्पैम कॉल
अब से आपको किसी भी स्पैम कॉल से परेशान होने की जरूरत नहीं है। टेलीकॉम कंपनियों ने नए नियम लागू करने के बाद एआई फिल्टर का उपयोग करना शुरू कर दिया है, जिससे अब स्पैम कॉल्स और मैसेज आपके पास नहीं आएंगे। यूजर्स ने भी DND सर्विस इनेबल कर दी थी, लेकिन फिर भी स्पैम कॉल्स की समस्या बनी रहती थी। अब इससे निजात मिलेगा और आपको किसी भी फेक अनचाही कॉल से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
TRAI का नया नियम
ट्राई द्वारा नई तकनीक के अनुसार, 10 अंकों वाले फोन नंबरों पर प्रमोशनल कॉल पर भी बैन लगाया जाएगा। साथ ही, ट्राई कॉलर आईडी फीचर की योजना बना रहा है, जो कॉलर के नाम और फोटो दिखाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल और जियो जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर ट्रूकॉलर ऐप के साथ इस फीचर के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
Also Read: TECNO Spark 10 5G लॉन्च: 16GB रैम के साथ इतनी कम कीमत वाला 5G फोन