गुजरात: आंखों में आंसू लिए नितिन पटेल ने किसी तरह की नाराजगी से किया इनकार, बोले- नहीं है कोई गिला शिकवा

विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री बनने की रेस में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा था।

0

गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाकर अपने नेतृत्व में बदलाव किया है। विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री बनने की रेस में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा था। लेकिन भाजपा मुख्यालय ‘कमलम’ में पार्टी विधायकों की बैठक के बाद भूपेंद्र पटेल को अगला मुख्यमंत्री चुना गया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल इससे नाखुश हैं। इस बारे में नितिन पटेल ने कहा कि मैं लोगों के दिलों में रहता हूं, मुझे कोई बाहर नहीं कर सकता।

किसी से नहीं है नाराजगी:

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार सुबह उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस बीच नितिन पटेल ने कहा की भूपेंद्र पटेल उनके पुराने दोस्त हैं। मैंने उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने मुझसे मार्गदर्शन मांगा है, ऐसे में उन्हें शपथ लेते देख मुझे काफी खुशी होगी।

नहीं है कोई गिला शिकवा:

सोमवार को आंख में आंसू लिए नितिन पटेल ने किसी तरह की नाराज़गी को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी से नाराज़ नहीं हैं, वह पिछले 30 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। कोई पद मिले या नहीं मिले, वह हमेशा पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। ऐसे में उन्हें पार्टी से कोई गिला-शिकवा नहीं है। नितिन पटेल ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। वो नरेन्द्र मोदी व आनंदीबेन पटेल के कैबिनेट में रहे। फिर विजय रुपाणी के दौर में वह उपमुख्यमंत्री रहे।

 

यह भी पढ़ें: मायावती बचपन में देखती थी IAS बनने का सपना, जानिये टीचर से CM बनने तक की कहानी

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More