सांसद बनते ही निरहुआ करेंगे सबसे पहले ये काम…
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव उर्फ़ निरहुआ को भाजपा ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी रण में उतारा है। मूल रूप से गाजीपुर जिले के टड़वां गांव के रहने वाले दिनेश लाल यादव पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। निरहुआ ने आजमगढ़ से जीत होने पर क्षेत्र के विकास के लिए क्या करना है ये भी तय कर लिया है।
फिल्म जगत में अपना डंका बजवाने और प्रशसंको के दिलों पर राज करने वाले निरहुआ पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन आजमगढ़ से उनकी राह आसान नहीं, क्योंकि उनके सामने समाजवादियों का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश मैदान में हैं।
फिल्म और राजनीति में बनाये रखेंगे तालमेल:
निरहुआ ने अभिनेता होते हुए आज़मगढ़ से चुनाव लड़ने और राजनीति से तालमेल बैठाने के एक सवाल पर कहा कि अक्सर फ़िल्मी हस्तियाँ राजनीति और कॅरियर के बीच तालमेल इसलिए नहीं बैठा पाती क्यों कि वे फिल्म जगत का मोह नहीं छोड़ पाते।
आजमगढ़ को बनायेंगे फिल्म निर्माण का गढ़:
उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह यहीं रहूंगा। एक-दो अच्छी फिल्में बनानी होंगी तो यहीं बना लूंगा। निरहुआ ने सांसद बनने के बाद आजमगढ़ को फिल्म निर्माण का गढ़ बनाने की भी इच्छा जाहिर की ।
ये भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेता निरहुआ का अखिलेश यादव पर तंज, उठाये ये सवाल…
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल उनका घर है और वह यहां की मूल समस्याओं से वाकिफ हैं। उनका दर्शक वर्ग गरीब तबका है। उसे कहीं ना कहीं जाति, धर्म के नाम पर सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जब उसको सम्मान देने की बात आती है तो हर पार्टी पीछे हट जाती है।
विदेश में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म निरहुआ ने दी थी:
बता दें कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को साल 2003 में आये अलबम ‘निरहुआ सटल रहे’ से लोकप्रियता मिली थी और इसने बिक्री के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। उनकी फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म थी जो विदेश में भी रिलीज हुई थी।