VIDEO : आ गया है ZERO, यहां देखें शाहरुख की फिल्म का पहला पोस्टर
नये साल की शुरुआत शाहरुख खान ने अपने फैंस को गुड न्यूज देकर की। उन्होंने न सिर्फ लंबे समय से चर्चा में चल रही अपनी फिल्म ड्वार्फ के फाइनल टाइटल का खुलासा किया, बल्कि फिल्म का टीजर वीडियो भी साल की पहली तारीख को लॉन्च कर दिया।
also read : आज पेश होगा तीन तलाक बिल, कांग्रेस पर टिकीं नजरें
अब दो तारीख की शुरुआत हुई है फिल्म के पहले पोस्टर के साथ। ये फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होनी है। यानी इस साल का क्रिसमस शाहरुख ने अपने नाम बुक कर लिया है और पूरे साल वो फिल्म से जुड़े पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च करते रहेंगे। फिल्म को डायरेक्ट किया है आनंद एल राय ने। फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का और कटरीना मुख्य किरदार में होंगी।
also read : बंगाल में पिट गये बीजेपी मंत्री, जानिये क्या है वजह
जैसा कि फिल्म के टाइटल से समझ आ रहा है बॉलीवुड के बादशाह इस फिल्म में एक जीरो का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के नाम की चर्चा काफी समय से चल रही थी। फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल भी पूरा हो गया था। लेकिन इसका कोई नाम फाइनल नहीं हो पाया था। कोई इसे ‘ड्वार्फ’ कह रहा था
तो कोई ‘छिछोरा’। लेकिन अब फाइनल हो गया है कि इस फिल्म का नाम जीरो ही होगा। फिल्म के टीजर में शाहरुख जमकर डांस करते दिख रहे हैं। अंत में वो कहते हैं, “हम जिसके पीछे लग जाते हैं, लाइफ बना देते हैं। ” यानी नंबरों में जो हाल जीरो का होता है, ऐसा ही कुछ हाल इस फिल्म में शाहरुख के किरदार का होगा।
(news18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)