कम कीमत में Samsung Galaxy A14 5G का नया वेरिएंट , जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

0

Samsung Galaxy A14 5G ने एक सस्ता 5G स्मार्टफोन, हाल में लॉन्च हुआ है. इसमें कंपनी ने Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G को पेश किया है. ये स्मार्टफोन 128GB/256GB स्टोरेज और 8GB RAM के दो संस्करणों में आता है. खैर, कंपनी ने Galaxy A14 5G का एक नया संस्करण जारी किया है.

रिपोर्टों के अनुसार, नये Samsung Galaxy A14 5G सीरिज पहले से ही उपलब्ध है. लेकिन कंपनी 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को जल्दी ही ऑनलाइन स्टोर और अमेजॉन-फ्लिपकार्ट पर रिलीज कर सकती है. आइए जानते है इसके बारे में…

क्या है कीमत ?

 

 

Samsung Galaxy A14 5G के नयी सीरिज में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपये तक बताई जा रही है. वहीं बात करें उपलब्ध रंगों की तो यह हल्का ग्रीन, डार्क रेड और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है. कम्पनी ने Galaxy A14 5G स्मार्टफोन की कीमत को A15 5G के लॉन्च के बाद कम कर दी है. डिवाइस का मूल्य 14,499 रुपये है, जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, 6GB RAM संस्करण की कीमत 16,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM संस्करण 18,999 रुपये है. AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड पर सैमसंग फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Also Read : सावधान ! आपकी ये गलती Facebook अकाउंट करा सकती है ब्लॉक

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Samsung Galaxy A14 5G में 6.6-inch का Infinity-V LCD डिस्प्ले मिलता है, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. हैंडसेट Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है. स्मार्टफोन 4GB/6GB/8GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.

फोन Android 13 पर आधारित One UI 5 पर चलता है. इसमें तीन रियर कैमरा हैं, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा है. 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस भी इसमें हैं. 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसमें शामिल है. यह एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 15W की फास्ट चार्जिंग है. इसमें दो सिम कार्ड लगाने का विकल्प है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More