बनारस के बजाए कैंट से चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन की गई नई वंदे भारत ट्रेन 22415/22416 का संचालन अब बनारस स्टेशन के बजाय कैंट स्टेशन से होगा. बुधवार को अंतिम दिन 1151 यात्रियों को लेकर ट्रेन बनारस से रवाना हुई. रेलवे बोर्ड ने अपराह्न बाद कैंट स्टेशन से ट्रेन संचालन पर मुहर लगाईं. 1151 यात्रियों के साथ, पहले दिन वंदे भारत के चेयरकार में बनारस से प्रयागराज, कानपुर और नई दिल्ली तक की यात्रा तय की. चेयरकार (सीसी क्लास) में 1109 और एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में 42 यात्रियों ने सफर किया.
Also Read : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड, 28 क्रिग्रा चरस बरामद
वंदे भारत एक्सप्रेस: दोनों श्रेणियों में उपलब्ध हैं सीटें
बुधवार को ट्रेन नई दिल्ली से अपराह्न तीन बजे चलकर रात लगभग 11 बजे बनारस स्टेशन होते हुए कैंट पहुंची. पहली ट्रेन के अपेक्षा नई ट्रेन में हफ्ते भर तक सीटें उपलब्ध हैं. वहीं पहले से चलती आ रही वंदे भारत के दोनों श्रेणियों में टिकट वेटिंग हैं. रेल अधिकारियों के अनुसार सुबह की वंदे भारत ट्रेन के दोनों श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं. मगर, अपराह्न तीन बजे खुलने वाली पुरानी वंदे भारत के दोनों श्रेणियों में 31 दिसंबर तक वेटिंग हैं. सीसी क्लास में तो सौ के ऊपर वेटिंग है.
नए नियमों के तहत अब ट्रेन गुरुवार की सुबह छह बजे कैंट स्टेशन से रवाना होगी. वहीं दोपहर 2 बजकर 5 मिनट को नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 22416 नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे चलकर रात 11.05 बजे कैंट स्टेशन आएगी. रास्ते में यह ट्रेन सिर्फ प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी. बनारस स्टेशन पर अब यह नहीं रुकेगी. सप्ताह में मंगलवार के अलावा हर दिन दोनों तरफ से ट्रेन का संचालन होगा.