पाकिस्तान टीम में नए खिलाड़ी इमाम, अजहर बाहर

0

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में पूर्व वनडे कप्तान अजहर अली को शामिल नहीं किया गया है। वहीं नए खिलाड़ी इमाम उल-हक को टीम में जगह मिली है। टीम में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी इमाम चयन समिति के चेयरमैन और पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक के भतीजे हैं।

also read : ईरान का मिसाइल कार्यक्रमों पर वार्ता से इनकार

टीम में शामिल न कर आराम देने का फैसला किया है

चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अजहर घुटने की परेशानी के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए थे और इसी कारण चयनकतार्ओं ने उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल न कर आराम देने का फैसला किया है।

also read : पहले मैच में आज आमने-सामने होंगी ‘भारत-आस्ट्रेलिया’

प्रदर्शन को देखेंगे, तो आपको यह चयन सही लगेगा

इमाम को टीम में शामिल किए जाने के बारे में इंजमाम ने कहा, ‘मैंने उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया गया प्रदर्शन देखा है। अगर आप उन्हें मेरे भतीजे के रूप में देखेंगे, तो आपके लिए समझना मुश्किल होगा, लेकिन अगर आप उनके प्रदर्शन को देखेंगे, तो आपको यह चयन सही लगेगा।’

also read : गुमराह कर रही ‘हनीप्रीत’ : हरियाणा पुलिस

लेकिन दुर्भाग्य से अजहर को घुटने में चोट लगी है

इंजमाम ने कहा, ‘हम चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीम को ही इस सीरीज के लिए बरकरार रखना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से अजहर को घुटने में चोट लगी है।’

also read : वोटों के ‘ध्रुवीकरण’ से होगी बीजेपी की नईया पार!

13 से 23 अक्टूबर तक पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच 13 से 23 अक्टूबर तक पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

also read : बिहार के विश्वविद्यालय में भगवान गणेश बने परीक्षार्थी!

पाकिस्तान टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शाहदाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, रुमान रईस, जुनैद खान, हारिस सोहेल और इमाम उल-हक।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More