देशभर में खलबली मचाने वाला ‘गब्बर सिंह चालान’ इन राज्यों में नहीं हुआ लागू, आखिर क्यों ?
आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट देशभर में लागू कर दिया गया है। इस नए कानून के मुताबिक़, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर वाहन चालकों को 10 गुना तक का ज्यादा चालान भरना पड़ रहा है। देश भर में लोग इस नए कानून से परेशान दिख रहे हैं। यही कारण है कि लोग इस नए कानून को गब्बर सिंह चालान कह रहे हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ही ऐसा कानून बनाया गया है जिसका सभी को पालन करना चाहिए। हालाँकि देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहाँ पर ये नियम लागू नहीं हो सका है।
मध्यप्रदेश में नहीं हुआ लागू :
मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट देश भर के लगभग सभी राज्यों में लागू हो गया है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने अभी इस कानून को राज्य में लागू नहीं किया है। राज्य के सीएम कमलनाथ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि मध्यप्रदेश सरकार अभी इस कानून का अध्ययन कर रही है। नए मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट का दूसरे राज्यों पर क्या असर पड़ रहा है, इसका मध्यप्रदेश सरकार अध्यन कर रही है। इसके बाद ही राज्य में इसे लागू करने पर फैसला किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः मोटर व्हीकल एक्ट 2019: एक क्लिक पर जानें नए नियम, जुर्माना और सजा…
पंजाब भी कर रहा अध्ययन :
मध्य प्रदेश सरकार की राह पर चलते हुए पंजाब सरकार ने भी New Motor Vehicles Act को अभी तक राज्य में लागू नहीं किया है। पंजाब सरकार में परिवहन मंत्री रजिया सुल्तान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस कानून से आम लोगों के ऊपर बहुत बड़ा भार पड़ेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि वो इस कानून को राज्य में लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर से बात करेंगी, जिसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि इसे राज्य में लागू किया जाएगा कि नहीं।
शिवानी अवस्थी