प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार होते ही नए मंत्रियों में खुशी की लहर दौड़ उठी. लेकिन इन खुशियों पर उस वक्त ग्रहण लग गया जब अचानक उनके जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई. यही नहीं उन्हें दिल्ली न छोड़ने के भी सख्त आदेश दिए गए.
ये भी पढ़ें- जानें पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय, पढ़ें पूरी लिस्ट
आमतौर पर ये देखा ये जाता है कि छोटी से छोटी जीत के बाद भी नेता, विधायक और मंत्री जश्न मनाते हैं. वहीं कल ही मोदी सरकार 2.0 के कैबिनेट विस्तार के बाद नवनिर्वाचित मंत्रियों को जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है.
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत चुनाव में जीत के बाद प्रत्याशियों ने जमकर जश्न मनाया था और कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई थी. जिससे कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई थी. शायद इसी को देखते हुए नए नवेले मंत्रियों के जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है.
दरअसल सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है कि शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली न छोड़ने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इन मंत्रियों से कोरोना महामारी को देखते हुए अपने क्षेत्रों में जश्न न मनाने को भी कहा गया है.
जेपी नड्डा से मिलेंगे सभी मंत्री
सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वह दिल्ली में रहकर अपने-अपने मंत्रालय का काम समझें और आगे की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करें. वहीं, सभी नए मंत्री आज पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- AIMIM चीफ ओवैसी का बहराइच दौरा, SP-BSP के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)