बंपर जनादेश मिलने के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरु
लोकसभा चुनावों में एनडीए को मिले बंपर जनादेश के बाद सरकार बनने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। नतीजे आने के बाद शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट की बैठक की।
कैबिनेट में तमाम मंत्रियों ने हिस्सा लिया। कैबिनेट की बैठक के साथ ही पुरानी सरकार के खत्म होने और लोकसभा भंग होने की प्रक्रिया शुरु हो गयी।
बैठक में राष्ट्रपति से लोकसभा भंग करने की सिफारिश की गयी। कैबिनेट की बैठक के बाद पीएम ने पूरे मंत्रीपरिषद के साथ भी बैठक की।
इन दोनों बैठकों के बाद प्रधानमंत्री अपने काफिल के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपा ताकि नयी सरकार के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू की जा सके। साथ ही पीएम ने मौजूदा लोकसभा को भी भंग करने की सिफारिश की।
नई सरकार के गठन के लिए चुनाव आयोग के नोटीफिकेशन का भी इंतजार है जिसमें चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम भी रहेंगा। ये नोटिफिकेशन राष्ट्रपति की जानकारी और मंजूरी के लिए उनको भेजा जाएगा।
इसके बाद नयी सरकार और 17वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। ये सारी प्रक्रिया 27 जून तक पूरी होनी है। मौजूदा लोकसभा का गठन तीन जून तक होना है।
शुक्रवार शाम को कई नेताओं ने अमित शाह के साथ बैठक की। वहीं एनडीए की ओर से भी सरकार गठन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है।
शनिवार शाम को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी। इस बैठक में पीएम को बीजेपी संसदीय दल का औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा। इस बैठक के बाद सेंट्रल हाल में एनडीए की बैठक होगी।
इसी बैठक में पीएम मोदी को औपचारिक तौर पर एनडीए का नेता चुना जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी का संबोधन होगा।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद पांच राज्यों में फिर चुनाव की तैयारी
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में इन पार्टियों का नहीं खुला खाता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)